US-canada Tariff War: 'कनाडा अमेरिकी टैरिफ का सामना करने के लिए तैयार', ट्रंप सरकार के फैसले पर भड़के ट्रूडो, उठाया ये बड़ा कदम

कनाडा अमेरिकी टैरिफ का सामना करने के लिए तैयार, ट्रंप सरकार के फैसले पर भड़के ट्रूडो, उठाया ये बड़ा कदम
  • कनाडा और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ा विवाद
  • राष्ट्रपति ट्रंप ने बढ़ाई एक्साई ड्यूटी
  • कनाडा ने भी अमेरिकी आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने कनाडा से आने वाली सभी चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। पड़ोसी मुल्क के इस ऐलान के बाद अब कनाडा के कार्यवाहक पीएम जस्टिन ट्रूडो भी एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने पलटवार करते हुए 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

बता दें कि शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से सभी आयातों पर 10 प्रतिशत और मैक्सिको व कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "आज मैंने मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% टैरिफ (कनाडाई ऊर्जा पर 10%) और चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लागू किया है। यह IEEPA के माध्यम से किया गया था क्योंकि अवैध विदेशियों और घातक दवाओं के कारण हमारे नागरिकों की मृत्यु का बड़ा खतरा है। हमें अमेरिकियों की रक्षा करने की आवश्यकता है, और राष्ट्रपति के रूप में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है। मैंने अपने अभियान में वादा किया था कि मैं अवैध विदेशियों और ड्रग्स को हमारी सीमाओं में आने से रोकूंगा और अमेरिकियों ने इसके पक्ष में भारी मतदान किया।"

यह मुक्त व्यापार समझौते का उल्लंघन - जस्टिन ट्रूडो

ट्रंप के टैरिफ में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद ट्रूडो ने कहा कि वह जल्द ही मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से इस बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अपनी कैबिनेट से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने कहा, 'हम ऐसा नहीं चाहते थे, लेकिन कनाडा तैयार है।' वहीं एक प्रेसकॉन्फ्रेंस में ट्रूडो ने कहा, 'टैरिफ कुछ साल पहले हुए मुक्त व्यापार समझौते का उल्लंघन करते हैं। इसके अमेरिकी लोगों पर गंभीर परिणाम होंगे।'

Created On :   2 Feb 2025 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story