ट्रंप का दावा और नीति: कनाडा को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप रणनीति, सैन्य के बजाय आर्थिक शक्ति का करेंगे इस्तेमाल
- कनाडा के पीएम ने जताई नाराजगी
- खतरों के सामने कभी पीछे नहीं हटेंगे- मेलानी जॉली
- कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की संभावना शून्य-ट्रूडो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कनाडा और अमेरिका का साझा नक्शा शेयर किया .जिस पर संयुक्त राज्य अमेरिका लिखा। आपको बता दें ट्रंप आर्थिक शक्ति से कनाडा को अमेरिका में मिलाना चाहते है। ट्रंप की पोस्ट पर कई कनाडाई नेताओं ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने घर में मीडिया से बात करते हुए कनाडा को अमेरिका में मिलाने और उसे अमेरिका का 51वां राज्य बताया।
मार-ए-लागो में पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा क्या वो कनाडा को हासिल करने के लिए सैन्य शक्ति का इस्तेमाल करेंगे। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा नहीं , अमेरिका कनाडा को अपने में मिलाने के लिए सैन्य शक्ति की जगह आर्थिक शक्ति का उपयोग करेगा। ट्रंप ने कहा कनाडा और अमेरिका मिलकर कुछ बड़ा करेंगे। ट्रंप अमेरिका के साथ कनाडा के ट्रेड सरप्लस पर भी चिंतित हैं। ट्रंप ने कहा दोनों देशों के बीच सीमा एक कृत्रिम रेखा है। अमेरिका ही कनाडा की रक्षा करता है। ट्रंप ने बॉर्डर लाइन को खत्म कर राष्ट्रीय सुरक्षा को बेहतर बनाने की बात कही।
ट्रंप ने कहा अमेरिका कनाडा को हर साल 200 बिलियन डॉलर की सब्सिडी देता है। कनाडा के साथ ट्रेड में अमेरिका को 2023 में 40.6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था। अमेरिका कनाडा से प्रतिदिन 4 मिलियन बैरल से अधिक क्रूड ऑयल खरीदता है। ट्रंप ने कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी। इन सब से कनाडा पर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है। कनाडा में आर्थिक संकट भी पैदा हो सकता है।
ट्रंप के बयान पर कनाडा के अपदस्थ प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की संभावना शून्य है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने कहा कि ट्रंप का बयान कनाडा को एक मजबूत देश बनाने वाली चीजों के बारे में समझ की कमी को दिखाती है। हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है। हमारे लोग मजबूत हैं। उन्होंने कहा हम खतरों के सामने कभी पीछे नहीं हटेंगे।
ट्रूडो ने कहा इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा। दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से लाभान्वित होते हैं।
Created On :   8 Jan 2025 6:19 PM IST