ब्रिटेन में सत्ता परिवर्तन की तैयारी: PM कीर स्टार्मर को सत्ता से बेदखल करेंगे एलन मस्क! विपक्षी दलों के साथ की सीक्रेट मीटिंग, जानें पूरा मामला

PM कीर स्टार्मर को सत्ता से बेदखल करेंगे एलन मस्क! विपक्षी दलों के साथ की सीक्रेट मीटिंग, जानें पूरा मामला
  • ब्रिटेन में तख्तापलट के संकेत
  • एलन मस्क ने विपक्षी दलों से मिलाया हाथ
  • पीएम कीर स्टार्मर को सत्ता से करेंगे बाहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क सत्ता परिवर्तन की जिदोजहद कर रहे हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को हटाने के लिए एलन मस्क तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में फाइनेंशियल टाइम्स ने रिपोर्ट पब्लिश की है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के पीएम को हटाने के लिए मस्क ने अपने सहयोगियों के साथ सीक्रेट मीटिंग शुरू कर दी है। बता दें, इससे पहले भी एलन मस्क सार्वजनिक मंच पर कीर स्टार्मर की इस्तीफे की मांग कर चुके हैं। मस्क के कीर स्टार्मर के इस्तीफे की मांग के पीछे पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग को बताया जाता है। दरअसल, मस्क का दावा है कि जब स्टार्मर डायरेक्टर ऑफ पब्लिक प्रॉसिक्यूशन थे। तब उन्होंने ब्रिटेन में पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया था। मस्क ने स्टार्मर पर आरोप लगाया था कि साल 2008 से 2013 के मध्य गोरी लड़कियों से रेप करने वाले पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग पर किसी भी तरह का केस नहीं किया था।

ब्रिटेन में कीर स्टार्मर को हटाने की तैयारी!

फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के मुताबिक, ब्रिटेन की सत्ताधारी लेबर पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए एलन मस्क अपने सहयोगियों और विपक्षी दलों के साथ बड़ी योजना बना रहे हैं। मस्क का कहना है कि पश्चिमी सभ्यता खतरे में हैं। इसके लिए वे ब्रिटेन की वर्तमान सरकार को दोषी ठहराते हैं।

पिछले साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था। इसके बाद मस्क अब ब्रिटेन की राजनीति में अपना प्रभाव दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा करके वह सत्ता में परिवर्तन ला सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अमेरिका में ट्रंप की जीत का उदाहरण पेश किया है।

ब्रिटेन में कई दिनों से पीएम कीर स्टार्मर की सरकार को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। इसके पीछे एलन मस्क के आरोपों को जिम्मेदार ठहराया जाता है। ब्रिटेन में विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने मस्क के आरोपों को देखते हुए उत्तरी इंग्लैंड में बच्चों खिलाफ दश्कों पुराने यौन अपराधों की नई राष्ट्रीय जांच की अपील की है। मस्क का कहना है कि ब्रिटेन में स्टार्मर सरकार ने पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग के मामलों को अनदेखा किया है। उनका आरोप है कि ब्रिटेन के पीएम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

ब्रिटेन में पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग का कहर

पाकिस्तान से पनपा ग्रूमिंग गैंग इंग्लैंड के उत्तरी क्षेत्र के कई शहरों में एक्टिव गिरोह हैं। यह गिरोह गोरी ब्रिटिश लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनके यौन शोषण की गतिविधियों को अंजाम देता है। इसके लिए वह लड़कियों को नशे का आदि बनाकर उनकी जिंदगी तबाह करते हैं। इस गिरोह में काम करने वाले अधिकांश सदस्य पाकिस्तानी मूल के होते हैं।

Created On :   10 Jan 2025 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story