जांच की मांग: ब्रिटेन PM कीर स्टार्मर पर नियम उल्लंघन का आरोप, पत्नी का रईस से एक्सपेंसिव गिफ्ट्स लेना पीएम पर पड़ा भारी!

ब्रिटेन PM कीर स्टार्मर पर नियम उल्लंघन का आरोप, पत्नी का रईस से एक्सपेंसिव गिफ्ट्स लेना पीएम पर पड़ा भारी!
  • कीर स्टार्मर की बढ़ी मुश्किलें
  • PM की पत्नी ने लिए लेबर पार्टी प्रमुख से मेहंगे कपड़े, चश्मे और आवास की सुविधा
  • नहीं कराए गिफ्ट्स रजिस्टर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की पत्नी विक्टोरिया स्टार्मर को एक्सपेंसिव गिफ्ट्स मिलने के बाद पीएम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके ऊपर संसद के नियमों का पालन ना करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। लोग पीएम के खिलाफ जांच-पड़ताल की मांग कर उनकी खूब निंदा कर रहे हैं। दरअसल, पीएम की पत्नी विक्टोरिया को लेबर पार्टी के प्रमुख दानकर्ता वहीद एली ने कई महंगे तोहफे दिए थे जिसकी जानकारी पीएम ने दी थी। यही वजह है कि पीएम स्टार्मर को इस समय आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े -जल्द शुरू होने वाला है दुनिया का सर्वनाश, तीन महीने बाद धीरे-धीरे इंसानियत होने लगेगी कम, जानिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के बारे में

कपड़े, चश्मे और आवास दिया गिफ्ट

संसद की वेबसाइट पर पीएम के रेजिस्टर्ड फाइनेंशियल हितों से जानतारी मिली कि विक्टोरिया स्टार्मर को लेबर पार्टी के प्रमुख ने कई सारे गिफ्ट्स दिए हैं। इन तोहफों में एक्सपेंसिव ब्रांड के कपड़े और चश्मे के साथ-साथ रहने की सुविधा भी शामिल है। संडे टाइम्स के मुताबिक, पीएम ने यह बात कही थी कि लॉर्ड एली ने उन्हें कई दिनों के लिए आवास दिया था। बता दें, इस आवास की कीमत 20,000 ब्रिटिश पाउंड्स से भी ज्यादा होने की जानकारी है। अगर भारतीय करेंसी के हिसाब से देखा जाए तो इसकी कीमत 22 लाख से भी ज्यादा है। संडे टाइम्स के अनुसार, पीएम की पत्नी को मिले गिफ्ट में मिले कपड़ों की जानकारी पीएम ने रजिस्टर नहीं कराई।

यह भी पढ़े -जयकिशन दोस्तों के बीच 'अमेरिकन लेडी' और मिजाज से रोमांटिक इस संगीतकार ने अपनी धुनों से हिंदी सिनेमा का स्वर्ण युग तैयार किया

पीएम पर नियम ना मानने के आरोप

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर पर संसद के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं। मालूम हो कि, ब्रिटेन में संसद के रूल के अनुसार, सांसदों को 28 दिनों के अंदर-अंदर गिफ्ट और डोनेशन के बारे में बताना अनिवार्य होता है। नियम में लिखा है- किसी तीसरे पक्ष को दिए गए लाभ की, फिर चाहे वो किसी भी तरह का लाभ क्यों ना हो उसकी सूचना दी जानी चाहिए। फिर चाहे उसके साथ उनके लिए कोई लाभ जुड़ा हो या नहीं। यदि सदस्य को लाभ के बारे में पता है और यह लाभ सदन की उनकी सदस्यता या संसदीय या राजनीतिक गतिविधियों की वजह से दिया गया है तो इसकी सूचना दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़े -किंग कोबरा तो देखा होगा लेकिन क्या उसका जहर देखा है? शख्स ने कोबरा पकड़ कर दिखाया सबको जहर, आपके भी उड़ जाएंगे होश

Created On :   15 Sept 2024 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story