ट्रंप के टैरिफ वार का इफेक्ट: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर कल कर सकते है वैश्विकरण युग के अंत का ऐलान

- ट्रंप ने दुनियाभर के कई देशों पर जवाबी कर लगाया
- ब्रिटेन पीएम कल सोमवार को देश के नाम संबोधन देंगे
- अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में टैरिफ से मची उथल पुथल
डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर सोमवार को बड़ा ऐलान करने वाले हैं। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन पीएम कल सोमवार को देश के नाम संबोधन देंगे। जिसमें स्टार्मर वैश्विकरण के युग के अंत का ऐलान कर सकते हैं
।एचएसबीसी के प्रमुख सर मार्क टकर भी कीर स्टार्मर की तरह ही मानते हैं कि वैश्विकरण का दौर खत्म हो चुका है। टकर ने बीते महीने हॉन्ग कॉन्ग में आयोजित एक निवेश सम्मेलन में कहा था कि ट्रंप की आक्रामक योजनाओं से दुनिया छोटे छोटे समूहों में बंट सकती है। और इन छोटे छोटे समूहों के बीच मजबूत व्यापारिक संबंध बन सकते हैं।
ब्रिटेन पीएम के इस ऐलान के पीछे की वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में दुनियाभर के कई देशों पर जवाबी कर यानी टैरिफ लगाना है। ट्रंप के टैरिफ से विश्व भर के देशों में में विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने के फैसले के बादिपूरी दुनिया में उथल-पुथल मची है। ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले से स्टार्मर नाराज हैं और उनका सोचना है कि इससे नए युग की शुरुआत हो सकती है। स्टार्मर का मानना है कि टैरिफ लगाए जाने के बाद अब देश अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने और घरेलू उत्पादन पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
आपको बता दें साल 1991 में सोवियत संघ के पतन के बाद वैश्विकरण दौर की शुरूआत हुई थी। वैश्विकरण ने दुनियाभर के बाजारों को खोल दिया था, बीते कई सालों से वैश्विकरण खूब फला-फूला। लेकिन अब अमेरिका के दोबारा राष्ट्रपति बनने के डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की, तब दुनियाभर के बाजारों में बवाल मचा हुआ है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता का दौर शुरू हो गया है। खुद अमेरिका इसका शिकार हो रहा है।
Created On :   6 April 2025 12:52 PM IST