भीषण टक्कर: ब्राजील में हुआ भीषण सड़क एक्सीडेंट, भयावह दुर्घटना में 38 लोगों की मौत, 13 लोग घायल
- ब्राजील में सड़क दुर्घटना
- मिनस गेरैस स्टेट में हुआ भीषण सड़क हादसा
- हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील के मिनस गेरैस स्टेट में एक भीषण सड़क एक्सीडेंट हुआ। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। भयावह दुर्घटना में 38 लोगों की जान चली गई है, जबकि 13 लोगों के घायल होने की खबर हैं। हादसा तब हुआ जब बस के टायर फटने से वह नियंत्रण खो बैठी और एक ट्रक से टकरा गई। इसके बाद एक कार भी बस से टकरा गई। हालांकि गनीमत रही कि कार में सवार तीन यात्री सुरक्षित बच गए। मिली जानकारी के अनुसार बस में 45 यात्री सवार थे जो साओ पाउलो से रवाना हुई थी, लेकिन रास्ते में ही बस का टायर फट गया। मिनस गेरैस फायर विभाग का कहना है कि हादसा राजमार्ग बीआर-116 पर हुआ। एक्सीडेंट के बाद बस धू धू कर जलने लगी।
मिनस गेरैस के गवर्नर रोमू जेमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उन्होंने टेओफिलो ओटोनी में बीआर-116 पर हुई दुखद दुर्घटना में पीड़ितों की मदद करने और उनके परिवारों का समर्थन करने का आदेश दिया हैं।
आपको बता दें ब्राजील में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर 2021 में 100,000 लोगों पर 15.7 थी, जो अर्जेंटीना में 8.8 की तुलना से काफी अधिक है। ब्राजील ने सड़क सुरक्षा को लेकर 2030 तक मौतों की संख्या आधी करने का टारगेट रखा है। 86,000 जीवन बचाने की बात कही गई है। सितंबर में इसी तरह की एक दुर्घटना में एक बस पलट गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई
घटनास्थल से आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया, कुचली हुई कार ट्रंक के नीचे दबी हुई है। ट्रक का पहिया कार के ऊपर है। एक्सीडेंट इतना भयावह था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मलबा चारों तरफ फैल गया। बताया जा रहा है कि बस का टायर फटने से बस ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया, और अनियंत्रित बस ट्रक से टकरा गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। दुर्घटना स्थल पर पहुंचे फायर विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
Created On :   22 Dec 2024 12:53 PM IST