विमान हादसा: ब्राज़ील के पर्यटक शहर उबातुबा में विमान हादसा, पायलट की मौत सात घायल

ब्राज़ील के पर्यटक शहर उबातुबा में विमान हादसा, पायलट की मौत सात घायल
  • तकनीशियनों और विशेषज्ञों को हादसास्थल पर भेजा गया
  • ब्राज़ील में छोटे विमान दुर्घटना में पायलट की मौत
  • क्रूज़ेरो बीच के सैरगाह पर तीन अन्य व्यक्ति भी घायल

डिजिटल डेस्क, साओ पाउलो। ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी राज्य साओ पाउलो के पर्यटक शहर उबातुबा में एक विमान हादसा हो गया। हादसा समुद्र तट के पास हुआ। खबरों के मुताबिक एक छोटे विमान हादसे से पायलट की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गये। सूचना मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

ब्राज़ीलियाई वायु सेना ने जानकारी देते हुए कहा है कि वैमानिकी दुर्घटनाओं की जांच एवम रोकथाम केंद्र के तकनीशियनों और विशेषज्ञों को हादसास्थल पर भेजा गया।

स्थानीय अग्निशमन विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि पायलट ने उबातुबा क्षेत्रीय एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश की, लेकिन तेज गति होने के कारण विमान हवाई टर्मिनल की सुरक्षा बाड़ को पार कर गया। इसमें पायलट की मौत हो गई, जबकि विमान में सवार 2 वयस्कों और 2 बच्चों समेत सभी चार यात्रियों को जीवित बचा लिया गया। हादसे के कारण क्रूज़ेरो बीच के सैरगाह पर तीन अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए।

Created On :   10 Jan 2025 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story