PM Modi visit to Thailand: BIMSTEC डिनर में एक साथ बैठे पीएम मोदी और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस, तख्तापलट के बाद पहली दोनों की पहली मुलाकात

BIMSTEC डिनर में एक साथ बैठे पीएम मोदी और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस, तख्तापलट के बाद पहली दोनों की पहली मुलाकात
  • दो दिवसीय थाईलैंड दौरे पर हैं पीएम मोदी
  • BIMSTEC डिनर में बांग्लादेश पीएम मोहम्मद यूनुस के साथ बैठे नजर आए
  • BIMSTEC शिखर सम्मेलन के बाद दोनों के बीच हो सकती है द्विपक्षीय वार्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर थाईलैंड में हैं। वह शुक्वार को BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इससे एक दिन पहले गुरुवार की शाम को सभी देशों के प्रमुखों के लिए स्टेट डिनर का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस भी नजर आए।

पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश में हुए शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद यह पहला मौका था जब भारतीय प्रधानमंत्री और बांग्लादेशी कार्यवाहक प्रधानमंत्री की मुलाकात हुई। मिली जानकारी के मुताबिक कल BIMSTEC समिट के बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हो सकती है।

बता दें कि मोहम्मद यूनुस के पीएम बनने के बाद से भारत और बांग्लादेश में तनावपूर्ण रिश्ते बने हुए हैं। मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में अपनी चीन यात्रा के दौरान कहा था कि भारत का नॉर्थ-ईस्ट लैंडलॉक्ड है और उसकी समुद्र तक पहुंच नहीं है। उसके लिए समुद्र क्षेत्र तक पहुंचने के लिए बांग्लादेश एक मुख्य दरवाजा है। वहीं, यूनुस के इस बयान पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा था, 'भारत की कोस्टलाइन 6,500 किमी लंबी है। हम न सिर्फ BIMSTEC के पांच देशों के साथ बॉर्डर शेयर करते हैं, उन्हें आपस में कनेक्ट करते हैं, बल्कि पूरे भारतीय उपमहाद्वीप और ASEAN के बीच इंटरफेस का भी काम करते हैं। हमारा नॉर्थ-ईस्ट इलाका BIMSTEC के लिए कनेक्टिविटी हब बनकर उभर रहा है। यहां सड़कों, रेलवे, जलमार्ग, ग्रिड और पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।'

उन्होंने आगे कहा, 'हम यह मानते हैं कि सहयोग एक व्यापक चीज है। ऐसा नहीं हो सकता है कि आप सिर्फ अपने फायदे की ही बात करें, बाकी बातों को नजरअंदाज कर दें।'

Created On :   4 April 2025 1:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story