रूस-यूक्रेन जंग: बेल्जियम के नए पीएम बार्ट डी वेवर ने यूक्रेन को मदद मुहैया कराने की कही बात

बेल्जियम के नए पीएम बार्ट डी वेवर ने यूक्रेन को मदद मुहैया कराने की कही बात
  • बेल्जियम ने सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की
  • रूस पर प्रतिबंध लगे रहे-बेल्जियम
  • बेल्जियम की पिछली सरकार का वादा पूरा नहीं हुआ

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री बार्ट डी वेवर ने यूक्रेन को मानवीय एवं सैन्य सहायता जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है। पीएम वेवर ने संसद में अपने पहले संबोधन में कहा कि हमारा देश न केवल यूरोप का दिल है, बल्कि यूरोपीय संघ का सक्रिय समर्थक भी है। हम यूक्रेन का समर्थन करेंगे।

बेल्जियम सरकार ने यूक्रेन के लिए मानवीय एवं सैन्य समर्थन देने के साथ साथ रूस पर लगे प्रतिबंधों को बनाए रखने और विस्तारित करने की इच्छा व्यक्त की है। बेल्जियम सरकार सामाजिक खर्च को कम करके सैन्य उद्देश्यों पर खर्च बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है।

आपको बता दें बेल्जियम की पिछली सरकार ने यूक्रेन की सहायता कराने का वो वादा पूरा नहीं किया, जिसमें बेल्जियम सरकार ने 2024 में यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू जेट की आपूर्ति करने का वादा किया था। बेल्जियम में विमान आपूर्ति का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि बेल्जिमय के इस फैसले से बेल्जियम वायु सेना की लड़ाकू क्षमता में कमी आ सकती है।

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक बेल्जियम के पास मौजूदा दौर में केवल 24 सेवा योग्य एफ-16 हैं, जिनका इस्तेमाल न केवल बेल्जियम की सीमाओं, बल्कि अन्य नाटो देशों की सीमाओं पर भी गश्त करने के लिए किया जाता है।

Created On :   5 Feb 2025 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story