Bangladesh Politics: शेख हसीना के बाद एक और बड़ी नेता ने छोड़ा देश, क्या बांग्लादेश का नया तानाशाह बनना चाह रहे हैं मोहम्मद यूनुस?

शेख हसीना के बाद एक और बड़ी नेता ने छोड़ा देश, क्या बांग्लादेश का नया तानाशाह बनना चाह रहे हैं मोहम्मद यूनुस?
  • बीपीएन पार्टी प्रमुख खलीदा जिया ने छोड़ा बांग्लादेश
  • लंदन इलाज कराने के लिए जाने की कही बात
  • नई पार्टी बनाने की तैयारी में पीएम मोहम्मद यूनुस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल अगस्त में हुए तख्तापलट के बाद से ही पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के हालात ठीक नहीं हैं। इसी बीच बीएनपी पार्टी की चीफ खालिदा जिया देश छोड़कर लंदन जा रही हैं। वह ऐसे समय ये फैसला लिया है जब 'जिया अनाथालय ट्रस्ट मामले' में बुधवार को बांग्लादेश का सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाली है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को खालिदा जिया अपने आवास से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुईं। उनके लंदन जाने से पहले बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उनके गुलशन निवास से हवाई अड्डे की ओर सड़क मार्ग पर एकत्रित हुए। मंगलवार की दोपहर से ही पार्टी के समर्थक ढाका की सड़कों पर एकत्रित होने लगे। वह मंगलवार रात करीब 10 बजे एयर एंबुलेंस के जरिए लंदन के लिए रवाना हो गईं। वह जिस एयर एंबुलेंस से अमेरिका जा रही हैं उसे कतर के अमीर ने भेजा है।

बीपीएन पार्टी प्रमुख के इस तरह अचानक देश छोड़ने से बांग्लादेश की राजनीति में खालीपन आ जाएगा, क्योंकि उनके पहले अवामी पार्टी की चीफ और तत्कालीन पीएम शेख हसीना को भी हिंसक विरोध प्रदर्शन होने की वजह से देश छोड़ना पड़ा था। विशेषज्ञों का कहना है कि शेख हसीना के बाद जिया के छोड़ने के बाद मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को किसी तरह की कोई चुनौती नहीं मिलेगी। हालांकि बीएनपी पार्टी ने मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार का समर्थन किया है। लेकिन, कुछ समय से सरकार और बीएनपी के रिश्तों में कुछ मुद्दों को लेकर खटास आई है। इसकी वजह सरकार के करीबियों की ओर से एक नई पार्टी के गठन बात सामने आना था।

तनाशाह बनने चाह रहे यूनुस?

खालिदा जिया ऐसे वक्त पर देश छोड़कर जा रही हैं जब उनकी पार्टी की ओर से देश में आम चुनाव कराने की मांग की जा रही है। हालांकि अंतरिम सरकार ने इस मना किया है। उसका कहना है कि जब तक देश के हालात ठीक नहीं हो जाते, तब तक चुनाव कराना सही नहीं होगा। चुनाव की मांग को लेकर सरकार के करीबी भी बीपीएन की आलोचना कर चुके हैं। बांग्लादेशी अखबार के मुताबिक, खालिदा जिया के खिलाफ चल रहे 'जिया अनाथालय ट्रस्ट केस' का आदेश बुधवार को आएगा। बीबीसी बांग्ला के मुताबिक, कई जानकार खालिदा जिया के विदेश जाने को लेकर चिंतित हैं, उनका मानना है कि उनकी अनुपस्थिति के बाद देश के हालात कैसे बदलेंगे इस कोई अंदाजा नहीं है।

वहीं स्थानीय मीडिया के हवाले से एक और खबर सामने आई है कि देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस अपनी अलग पार्टी का गठन कर रहे हैं। हालांकि यूनुस की ओर से इससे इनकार किया गया है। लेकिन देश के हालातों में जिस तरह बदलाव आया है उसे देखकर जानकार यह मान रहे हैं कि शायद अंतरिम सरकार और आर्मी के बीच भविष्य को लेकर कुछ न कुछ प्लानिंग चल रही है।

Created On :   8 Jan 2025 2:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story