बांग्लादेश मंत्री मोमेन ने कहा चीन के सामने घुटने नहीं टेकेंगे, भारत से हमारे ऐतिहासिक संबंध
- हाल ही में शेख हसीना की सत्ता वापसी
- आम चुनाव में आवामी लीग की प्रचंड जीत
- भविष्य में और मजबूत होंगे भारत-बांग्लादेश संबंध
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही बांग्लादेश में हुए आम चुनाव में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की भारी बहुमत से जीत हुई है। और शेख हसीना की सत्ता वापसी से भारत और बांग्लादेश के संबंध और मजबूत होंगे। इसे इस बात से समझ सकते है कि जीत के बाद शेख हसीना ने भारत को भरोसेमंद दोस्त बताया। अब बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए के अब्दुल मोमेन ने मीडिया के सवाल भारत-बांग्लादेश संबंधों को भविष्य में किस तरह देखते हैं? के जवाब में कहा भारत और बांग्लादेश के संबंध देश के गठन यानि ऐतिहासिक समय से ही मजबूत हैं, बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में भारत ने अहम भूमिका निभाई।
इंडिया टुडे से बात करते हुए बांग्लादेश विदेश मंत्री ने कहा भारत ने बांग्लादेश की आजादी के लिए हमारी तरह ही अपना खून बहाया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा तालमेल बहुत बेहतरीन रहा। पीएम मोदी ने इसे गोल्डन चैप्टर बताया था और हम इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। हमने एक स्ट्रैटेजिक साझेदारी विकसित की है। हम भविष्य में इसे और मजबूत करेंगे।
चीन के बढ़ते प्रभुत्व के सवाल में मोमेन ने कहा यह बहुत ही गलत धारणा है। बांग्लादेश पर चीन का किसी तरह का प्रभाव नहीं है। चीन एक साझेदार देश है। वह कई प्रोजेक्ट्स में हमारी हेल्प कर रहा है, फिर चाहे वह सहायता कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर हो या फिर विशेषज्ञ के तौर पर। इस तरह यह ना के बराबर है। चीन को लेकर भारत का डर सही नहीं है। चीन को उन्होंने एक साझेदारी दोस्त बताया। चीन से किसी भी प्रकार की मदद लेने से पहले हम विचार करते हैं। चीन से जीडीपी का एक फीसदी से भी कम की आर्थिक मिलती है। इसलिए लोगों को चिंतित नहीं होना चाहिए कि बांग्लादेश, चीन के सामने घुटने टेक देगा। ये एक तरह का प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा है कि हम चीन के कर्जदार बनते जा रहे हैं। अगर कोई देश 55 फीसदी से अधिक उधारी लेता है तो वो किसी भी देश का कर्जदार बन सकता है। हमारा कुल उधार सिर्फ 13.6 फीसदी ही है।
मीडिया ने विदेश मंत्री मोमेन से चुनावी नतीजों से भारत-बांग्लादेश संबंधों पर पड़ने वाले असर, चीन के साथ उसके संबंध और भारत-मालदीव के बीच मौजूदा राजनयिक तनाव पर चर्चा की। बांग्लादेश चुनाव पर मोमेन ने कहा बांग्लादेश में पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हुए हैं। विपक्षी दलों के बायकॉट के बावजूद देश में बेहद विश्वसनीय तरीके से चुनाव हुए। जनता ने वोटों की अहमियत को समझते हुए मतदान किया। उन्होंने ये सब चुनाव प्रक्रिया के निष्पक्ष नहीं होने को लेकर उठ रहे सवाल की प्रतिक्रिया में कहा।
भारत और मालदीव के बीच राजनयिक तनाव के जावब में मोमेन ने कहा हर देश को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। किसी भी तरह की टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए। हमें पद और उस पद पर आसीन व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए।
Created On :   10 Jan 2024 3:51 AM GMT