बांग्लादेश चुनाव: पड़ोसी मुल्क में कब होंगे आम चुनाव? मोहम्मद यूनुस ने किया बड़ा एलान, जानें कौन सी तारीख हुई फिक्स

पड़ोसी मुल्क में कब होंगे आम चुनाव? मोहम्मद यूनुस ने किया बड़ा एलान, जानें कौन सी तारीख हुई फिक्स
  • यूनुस की बड़ी घोषणा
  • बांग्लादेश में आम चुनाव को लेकर जानकारी सामने
  • शेख हसीना अभी तक हैं भारत में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक ओर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का दौर जारी है तो वहीं दूसरी ओर देश के राजनीतिक दल लगातार आम चुनाव आयोजित करवाने पर जोर डाल रहे हैं। पड़ोसी मुल्क में तनावपूर्ण स्थिति के बीच अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने आम चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है। यूनुस ने एलान किया कि साल 2025 के अंत से लेकर साल 2026 के शुरुआती छह महीने के बीच आम चुनाव आयोजित किए जा सकते हैं।

यूनुस की घोषणा

मोहम्मद यूनुस ने सोमवार (16 दिसंबर) को सरकारी टीवी पर लोगों को संबोधित करते हुए आम चुनाव के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा- मैंने हमेशा इस बात पर ध्यान दिया है कि जरूरी चुनाव सुधारों को पूरा करने के बाद इलेक्शन हो।

यूनुस ने कहा कि, अगर पॉलिटिकल पार्टी ठीक वोटर्स लिस्ट और दूसरे बुनियादी सुधारों के साथ सहमत होते हैं तो, साल 2025 में नवंबर के अंत में चुनाव आयोजित हो सकते हैं। यूनुस का मानना है कि सुधारों की वजह से चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी के साथ-साथ निष्पक्ष बनाया जाएगा।

बांग्लादेश में हुआ था तख्तापलट

बांग्लादेश में छात्रों के विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था जिसके चलते शेख हसीना से 5 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भाग गईं। यही वजह थी कि पड़ोसी मुल्क में तख्तापलट हुआ। शेख हसीना के भागते ही देश की कमान मोहम्मद यूनुस के हाथों में आ गई। मालूम हो कि, पूर्व पीएम शेख हसीना अभी तक भारत की शरण में ही हैं।

Created On :   16 Dec 2024 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story