भारत-बांग्लादेश संबंध: कैसे सुधरेंगे भारत-बांग्लादेश के रिश्ते? BNP के जनरल सेक्रेट ने रखी 3 शर्तें, अवामी लीग पर लगाया देश को बेचने का आरोप

कैसे सुधरेंगे भारत-बांग्लादेश के रिश्ते? BNP के जनरल सेक्रेट ने रखी 3 शर्तें, अवामी लीग पर लगाया देश को बेचने का आरोप
  • भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में दरार!
  • बीएनपी नेता ने भारत के सामने रखी शर्तें
  • 'हमारे लोगों पर गोली चलाना करें बंद'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश और भारत के संबंध कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे हैं। शेख हसीना के देश छोड़ते ही संबंध काफी ज्यादा खराब हो गए। पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार होने लगे। लोगों के साथ-साथ मंदिरों को भी निशाना बनाया जाने लगा। बांग्लादेश की अंतिम सरकार पाकिस्तान और चीन की ओर झुकने लगी है जो कि भारत के लिए चिंता की बात है। वहीं अब बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के जनरल सेक्रेटरी मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने भारत के सामने तीन शर्तें रखी हैं। उन्होंने कहा कि अगर भारत इन शर्तों को मानता है तो संबंधों में सुधार की गुंजाइश है। चलिए जानते हैं वह शर्तें क्या हैं?

बांग्लादेश की तीन शर्तें

मिर्जा फखरुल इस्लाम ने लालमोनिरहाट में एक सभा को संबोधित करते हुए तीन शर्तें गिनाई। उन्होंने कहा कि हम अपने पड़ोसी मुल्क भारत को यह बताना चाहते हैं कि अगर आप बांग्लादेश के लोगों के साथ रिश्ते बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको तीस्ता नदी के पानी में हमारा पूरा हिस्सा देना होगा। बॉर्डर पर हमारे (बांग्लादेश) लोगों पर गोली चलानी बंद करनी होगी । इसके अलावा हमारे प्रति बड़े भाई का रवैया छोड़ना होगा।

अवामी लीग पर साधा निशाना

आलमगीर ने शेख हसीना की सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब साल 2009 में अवामी लीग की सरकार बनी थी तो बांग्लादेश को भरोसा था कि भारत उनके लिए तीस्ता नदी का पानी सुनिश्चित करेगा। लेकिन एक बूंद पानी भी नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि अवामी लीग ने भारत को बांग्लादेश बेच दिया।

Created On :   18 Feb 2025 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story