Russia-Ukraine War: 'रूस के पास ही रहेगा क्रीमिया..', ट्रंप का बड़ा बयान, जेलेंस्की को युद्ध के लिए ठहराया जिम्मेदार

रूस के पास ही रहेगा क्रीमिया.., ट्रंप का बड़ा बयान, जेलेंस्की को युद्ध के लिए ठहराया  जिम्मेदार
  • डोनाल्ड ट्रंप ने टाइम मैगजीन को दिया इंटरव्यू
  • क्रीमिया द्वीप रूस के पास रहने की कही बात
  • जेलेंस्की के नाटो में शामिल होने से किया इनकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच शुरु हुए युद्ध को तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है। इस जंग से दोनों देशों को तगड़ा नुकसान हुआ है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। टाइम मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन का ऑफिशियल हिस्सा क्रीमिया रूस के पास ही रहेगा, क्योंकि यूक्रेन में जंग समाप्त करने के प्रयास तेज हो गए हैं।

उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलादिमिर जेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा कि इस जंग के शुरू होने के लिए वो ही जिम्मेदार हैं। इस दौरान जो लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई है उसके दोषी भी यूक्रेनी राष्ट्रपति हैं। उन्होंने जेलेंस्की की क्रीमिया रूस को न सौंपने वाले फैसले की भी आलोचना की।

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा पर साधा निशाना

इंटरव्यू के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे इसे दोबारा हासिल कर पाएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पास रूसी सैनिक थे। जिस अवधि की हम बात कर रहे हैं, उससे बहुत पहले से ही उनकी पनडुब्बी वहां थी कई सालों से। उन्होंने कहा कि क्रीमिया में ज्यादातर लोग रूसी भाषा बोलते हैं। ये सब बराक ओबाम के कारण हुआ।

इसके साथ ही ट्रंप ने दावा किया कि जेलेंस्की को यह अच्छे से पता है कि क्रीमिया भविष्य में भी रूस के नियंत्रण में ही चलेगा। ये बात सभी लोग जानते हैं कि वो उनके साथ लंबे समय से है।

जेलेंस्की के नाटो में शामिल होने से किया इनकार

वहीं यूक्रेन के नाटो संगठन में शामिल होने के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि भविष्य में ऐसा होगा। उन्होंने आगे कहा कि कीव नाटो में शामिल होने की आकांक्षा युद्ध छिड़ने की वजहों में से एक थी। ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता यूक्रेन कभी नाटो का सदस्य बनेगा।

ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि यह जंग शुरू होने की वजह से ही उनके नाटो में शामिल होने के बारे में बात करना प्रारंभ करना था। अगर यह बात नहीं उठाई जाती, तो इस बात की बहुत ज्यादा संभावना होती कि यह शुरू ही नहीं होता।

Created On :   25 April 2025 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story