आग में करोड़ों रुपये हुए 'स्वाहा': ऑस्टिन रसेल की 10770 करोड़ रुपये की हवेली जलकर हुई खाक, लॉस एंजिल्स में जारी है आग का 'तांडव'

ऑस्टिन रसेल की 10770 करोड़ रुपये की हवेली जलकर हुई खाक, लॉस एंजिल्स में जारी है आग का तांडव
  • आग 12,000 से ज्यादा घरों को लपटों में ले लिया
  • लॉस एंजिल्स में जारी है आग का तांडव
  • 10770 करोड़ रुपये की हवेली जलकर हुई खाक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में आग का आतंक जारी है। जिसके चलते अब तक 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अब तक हजारों मकान आग की चपेट में आ चुके हैं। आग की फैलने की बड़ी वजह तेज हवा का चलना भी है। जिसके चलते आग का भयानक रूप देखने को मिल रहा है।

इस बीच ल्यूमिनार टेक्नोलॉजीज के सीईओ ऑस्टिन रसेल की 18 बेडरूम वाली शानदार हवेली भी जलकर खाक हो गई है। इस हवेली का इस्तेमाल कई बड़े शो की शूटिंग के लिए किया गया जा चुका है। यह कैलिफोर्निया का सबसे महंगी हवेली थी।

हवेली की कीमत 12 करोड़ डॉलर यानी 10770 करोड़ रुपये हैं। हवेली जलकर खाक हो चुकी है। अब हवेली की जगह पर केवल मलबा बचा है। हवेली में 20 सीट का थिएटर। वाइन सेलर और स्टारगेजिंग के साथ शेफ किचन मौजूद था।

बता दें कि, हॉलीवुड में आग फैलने से कई हॉलीवुड सितारों के घर जलकर खाक हो चुके हैं। लोग इस आलीशान शहरों को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। अभी और ज्यादा भयानक आग का खतरा बना हुआ है।

100 किमी प्रति घंटे से चल रही हवा

चुनौती से भरी परिस्थितियों के बीच फायर फाइटर आग बुझाने में लगे हुए हैं। वहीं, आग को भड़काने वाली तेज हवाएं भी थम गई हैं। लेकिन 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने आग को और बढ़ा दिया था। जिस पर कंट्रोल कर पाना और ज्यादा मुश्किल हो गया था।

12 हजार से भी ज्यादा लोगों ने खोए अपने घर

आग ने लॉस एंजिल्स शहर के उत्तर में घनी आबादी वाले क्षेत्र में 12,000 से ज्यादा घरों और इमारतों को अपनी लपटों में ले लिया है। साथ ही, करीब 150 हजार निवासियों को अपने घर खाली करने के आदेश दिए गए हैं। इस क्षेत्र में आठ महीने से ज्यादा समय से बारिश भी नहीं हुई है। जिस वजह से ही इतना ज्यादा नुकसान देखने को मिला है। भयानक आग में हॉलीवुड के भी कई स्टार्स के घर आ गए हैं। क्योंकि आग की लपटें हॉलीवुड हिल्स तक भी पहुंच गई थीं।

Created On :   11 Jan 2025 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story