हमले की रणनीति: अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ताइवान पर हमले की तैयारी कर रहा है चीन

अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ताइवान पर हमले की तैयारी कर रहा है  चीन
  • अपनी रॉकेट फोर्स को मजबूत कर रही चीनी सेना
  • युद्ध में परमाणु हथियारों का हो सकता है इस्तेमाल
  • अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी रक्षा विभाग ने चीन की रणनीति को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अमेरिकी रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन ताइवान पर हमले की तैयारी कर रहा है।अमेरिकी रक्षा विभाग की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन ने ताइवान पर इस साल काफी दबाव बनाया और कई बार ताइवान की सीमा का उल्लंघन किया। आपको बता दें अमेरिकी रक्षा विभाग ने हाल ही में 'मिलिट्री एंड सिक्योरिटी डेवलेपमेंट इन्वोल्विंग द पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' नामक रिपोर्ट प्रकाशित की है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौका पाकर चीन अब ताइवान पर हमला करने की फिराक में है। अमेरिकी रिपोर्ट में ये भी आशंका जताई है कि ताइवान को लेकर परमाणु युद्ध भी हो सकता है। रिपोर्ट में चीनी सेना की ताइवान को हवाई और समुद्री रास्ते से बंद करने की रणनीति का उजागर किया गया है। चीन, ताइवान पर मिसाइल और एयरस्ट्राइक भी कर सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएलए (चीनी सेना) अपनी रॉकेट फोर्स को और अधिक मजबूत कर रही है। इसके साथ ही चीन ने ताइवान स्ट्रेट के आसपास नई मिसाइल बटालियन तैनात कर रखी हैं।

अमेरिका के ही सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ताइवान युद्ध में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि अमेरिका अगर अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने और उसे आधुनिक करने का फैसला करता है तो भी चीन, ताइवान पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगा।

Created On :   22 Dec 2024 10:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story