इजरायल-हमास जंग: नहीं हुआ अमेरिका की चेतावनी का असर, नेतन्याहू के आदेश पर राफा के आबादी वाले इलाकों की ओर बढ़ी आईडीएफ, मंडराया नरसंहार का खतरा
- नेतन्याहू के आदेश पर राफा के रिहाएशी इलाकों की ओर बढ़ी इजराइली सेना
- सीमावर्ती इलाकों में देखे गए इजराइली टैंक
- गाजा के जैसे राफा पर मंडराया नरसंहार का खतरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा के बाद अब इजराइली सेना का अगला टारगेट राफा शहर है। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका समेत अन्य कई ताकतवर देशों की चेतावनी को दरकिनार करत हुए सेना को राफा के अंदर घुसने का आदेश दिया है। उनके इस आदेश के बाद अब गाजा के जैसे ही राफा पर नरसंहार का खतरा मंडरा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में राफा के स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया कि इजराइली सेना राफा में भी उसी तरह से एक्शन ले रही है जैसा उसने गाजा में लिया था। वह गाजा के जैसे ही यहां भी उत्पात मचा रही है। वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया है कि इजराइली सेना आईडीएफ के टैंक भी राफा के पूर्वी इलाके के काफी करीब पहुंच गए हैं।
रिहायशी इलाकों के अंदर आए इजराइली टैंक
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक इजराइली सेना की पहुंच गाजा के दक्षिणी सीमा के करीब स्थित शहर के कुछ आवासीय जिलों तक हो गई है। स्थानीय लोगों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि इजराइली सेना के टैंकों को सलाह अल-दीन सड़क करते हुए देखा है। यह वही सड़क है जो कि उत्तरी गाजा को दक्षिणी गाजा से अलग करती है। रॉयटर्स ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया, 'इजराइली सेना रिहायशी इलाकों के अंदर आ गए हैं। सड़क पर जगह-जगह झड़पें हो रही हैं। ये दृश्य काफी तनावपूर्ण हैं।'
राफा छोड़कर भागे 5 लाख फिलिस्तीनी
राफा पर हमले से पहले इजराइली सेना ने वहां के लोगों से शहर खाली करने की चेतावनी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइली सेना की इस धमकी के बाद करीब 4 से 5 लाख फिलिस्तीनी शहर छोड़कर भाग चुके हैं। इसके अलावा आईडीएफ ने राफा के उत्तरी इलाके में पिछले हफ्ते में कई ऑपरेशन किए, वहां रहने वाले आम नागरिकों को भी अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक राफा के इस इलाके से भी लगभग 1 लाख लोगों ने पलायन कर लिया है।
Created On :   15 May 2024 6:17 AM GMT