भारी विरोध: अमेरिका में ट्रंप- मस्क के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, हाथों में पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे लोग

अमेरिका में ट्रंप- मस्क के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, हाथों में पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे लोग
  • मस्क पर सरकारी एजेंसियों में कटौती का आरोप
  • सोशल सिक्योरिटी, छंटनी, फंड में कटौती
  • यह आर्थिक पागलपन है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके करीबी अरबपति उद्योगपति एलन मस्क के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए है। ट्रंप सरकार पर लोगों का ये गुस्सा नौकरियों में कटौती, सार्वजनिक सेवाओं में कमी, टैरिफ और विवादास्पद सोशल रणनीतियों के चलते हो रहा है। ट्रंप के बेहद करीबी एलन मस्क पर सरकारी एजेंसियों में बड़े पैमाने पर कटौती करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अमेरिका के साथ साथ अन्य देशों में बढ़ने लगा है। हैंड्स ऑफ!' प्रोटेस्ट महिला मार्च 2017 और ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन 2020 के बाद सबसे बड़ा जनांदोलन माना जा रहा है।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अभी तो ये शुरुआत है।

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक सड़कों पर उतरे लोगों के हाथों में हैंड्स ऑफ की तख्तियां है। प्रदर्शन के अमेरिका के सभी 50 राज्यों में हो रहा है, रैलियां निकाली जा रही है। खबरों के मुताबिक प्रदर्शन रैली में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे है। प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप प्रशासन पर लोकतंत्र और उसकी संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया है।

न्यूयॉर्क में हजारों लोगों ने शिक्षा और सोशल सिक्योरिटी पर सरकार की नीतियों का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने हैंड्स ऑफ आवर डेमोक्रेसी और 'डाइवर्सिटी इक्विटी इंक्लूजन मेक्स अमेरिका स्ट्रॉन्ग जैसे नारे लगाते हुए मैनहट्टन की सड़कों पर रैलियां निकाली।

Created On :   6 April 2025 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story