माफी और चेतावनी: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसलों से नाराज

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसलों से नाराज
  • राष्ट्रपति की कुर्सी से हटने से पहले बाइडेन का क्षमादान
  • 1500 लोगों के गुनाह माफ, 4 भारतवंशी भी शामिल
  • बाइडेन ने दो हफ्ते में1500 कैदियों की सजा घटाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के धड़ा धड़ लिए जा रहे कुछ फैसलों से सख्त नाराज चल रहे है। आपको बता दें बाइडेन के राष्ट्रपति कार्यकाल में कुछ ही दिन बाकी है। पद छोड़ने से पहले बाइडेन कैदियों की सजा माफ कर रहे है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइडेन अब तक 37 कैदियों की सजा माफ कर चुके है। बाइडेन की सजा माफी ट्रंप को पसंद नहीं आ रही है। ट्रंप ने इसका विरोध भी किया है।

सजा माफी को लेकर ट्रंप ने कहा मैं जैसे ही शपथ लूंगा, सबसे पहले न्याय विभाग को निर्देश करूंगा कि अपारधियों से अमेरिकी परिवारों की रक्षा के लिए मृत्यु दंड को देना निरंतर जारी रखें। ट्रंप इसे अमेरिकी लोगों के बेहतर जीवन व अपराध मुक्त माहौल बनाने के लिए जरूरी समझते है। ट्रंप का कहना है कि सजा माफ करना अनौचित्यपूर्ण बात है। ट्रंप का कहना है कि किसी को बख्शा नहीं जाएंगा। हालांकि बाइडेन के सजा माफी के फैसले को ट्रंप राष्ट्रपति की कुर्सी संभालने के बाद बदल नहीं सकते है। हालांकि ट्रंप न्याय विभाग को निर्देशित करके मृत्युदंड की सजा देना जारी रख सकते है।

आपका बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा है। बाइडेन का कहना है कि अमेरिका संभावना और दूसरा मौका देने के वादे की आधारशिला पर खड़ा है। इसी के चलते बाइडेन कार्यकाल खत्म होने से पहले बड़े बड़े फैसले ले रहे है। लोगों को अपने किए पर दुख और पछतावा है, ऐसे में उन्हें अब अमेरिकी समाज की मुख्यधारा में जुड़ना चाहिए।

Created On :   25 Dec 2024 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story