एटीएस की बड़ी कार्रवाई: 4 श्रीलंकाई लोगों का पाकिस्तान के आतंकी संगठन आईएस से कनेक्शन, भारत में गिरफ्तार, आगे की जांच करेगा श्रीलंका

4 श्रीलंकाई लोगों का पाकिस्तान के आतंकी संगठन आईएस से कनेक्शन, भारत में गिरफ्तार, आगे की जांच करेगा श्रीलंका
  • श्रीलंकाई एजेंसी ने भारतीय समकक्षों से मांगी जानकारी
  • आरोपियों के पाकिस्‍तान से जुड़े तार
  • आरोपियों के पास से जब्त किए गए मोबाइल फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले अपने चार नागरिकों के बारे में सूचना हासिल करने के लिए एक जांच शुरू की है । आईएस से संबंध रखने वाले इन चार श्रीलंकाई लोगों को भारत में गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।सरकारी समाचार पीटीआई भाषा से मिली जानाकरी के मुताबिक इन लोगों को भारत में गिरफ्तार किया गया था, जब वे आतंकी गतिवधियों को अंजाम देने के एक कथित मिशन पर थे। गिरफ्तार चार आरोपियों में आरोपी मोहम्मद नुसरत (35), मोहम्मद फारुख (35), मोहम्मद नफरान (27) और मोहम्मद रसदीन (43) ने जांच अधिकारियों को बताया कि वे पहले प्रतिबंधित श्रीलंकाई कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन, नेशनल तौहीद जमात (एनजेटी) से जुड़े थे।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को चार श्रीलंकाई नागरिकों को कोलंबो से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद के सरदार वल्लभाई पटेल हवाई अड्डे पर पकड़ा था। भारतीय पुलिस के मुताबिक ये लोग प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आदेश पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत आए थे और पाकिस्तान में रहने वाले श्रीलंका के एक नेता द्वारा कट्टरपंथी बनाए गए आईएस के सदस्य हैं।

डेली मिरर अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका की खुफिया एजेंसी ने संदिग्धों की पृष्ठभूमि की पुष्टि करने और आईएस से उनके संबंधों की जांच करने के लिए अपने भारतीय समकक्ष से और जानकारी मांगी है। अखबार ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि जानकारी मिलने के बाद श्रीलंकाई अधिकारी आगे की कार्रवाई करने के लिए तुरंत जांच करेंगे।

सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री तिरान एलेस और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) देशबंधु तेनाकून ने कहा कि वे इन रिपोर्टों को गंभीरता से ले रहे हैं और घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एलेस और टेनाकून ने कहा कि वे संदिग्धों और उनकी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा शुरू करेंगे। एलेस के हवाले से कहा गया, हम अपने भारतीय समकक्षों के साथ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं।

खबरों के मुताबिक गुजरात के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने कहा कि पाकिस्तानी हैंडलर अबू बक्र अल बगदादी के संपर्क में आने के बाद वह आईएस में शामिल हुआ। एटीएस टीम ने आरोपियों के पास से जब्त किए गए मोबाइल फोन पर मिले भू-निर्देशांक और तस्वीरों के आधार पर शहर के नाना चिलोडा इलाके में एक स्थान पर लावारिस पड़ी तीन पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल और 20 कारतूस बरामद किए।

Created On :   21 May 2024 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story