ICC Champions Trophy 2025: ऐतिहासिक जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, प्रोटियाज को 50 रनों से दी मात

ऐतिहासिक जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, प्रोटियाज को 50 रनों से दी मात
  • ऐतिहासिक जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड
  • प्रोटियाज को 50 रनों से दी मात
  • प्रोटियाज के सामने खड़ा किया था 363 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने प्रोटियाज को 50 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ किवी टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री कर ली है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेटों के नुकसान पर 362 रन बनाए थे। लेकिन जवाब में प्रोटियाज टीम 9 विकेट गंवाकर केवल 312 रन ही जोड़ सकी।

मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा था। इस वक्त उन्होंने 48 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने टीम की पारी को पकड़ कर रखा और 164 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने शतक भी जड़ा। टीम के लिए रचिन ने 108 रन तो केन विलियमसन ने 102 रन बनाए।

दोनों बल्लेबाज मुकाबले में काफी अच्छे लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 34वें ओवर में कागिसो रबाडा ने रचिन रविंद्र को आउट किया। इसके बाद 40वें ओवर में वियान मुडलर ने विलियमसन की पारी पर अंकुश लगाया। इन दोनों के अलावा डेरिल मिशेल ने भी 49 रनों का योगदान दिया। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने टीम के लिए नाबाद रहकर 49 रन बनाए। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा करने से चूंक गए। विलियमसन और रचिन के विकेट गिरने के बाद प्रोटियाज टीम ने राहत की सांस ली। लेकिन इनके शतकीय पारी के बदौलत किवीयों ने उनके सामने 363 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट सेट किया था।

मुकाबले में प्रोटियाज टीम के घातक गेंदबाज लुंगी एनगिडी और कागिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इस दौरान रबड़ा ने साउथ अफ्रीका के काल बने हुए रचिन रविंद्र की पारी का अंत किया था। इसके अलावा उन्होंने टॉम लेथम को भी सस्ते में पवेलियन भेज दिया था। वहीं, लुंगी एनगिडी ने सलामी बल्लेबाज विल यंग और अच्छे लय में नजर आ रहे डेरिल मिशेल का विकेट चटकाया था। इन दोनों के अलावा वियान मुडलर ने टीम को सबसे बड़ा तोहफा केन विलियमसन के विकेट के तौर पर दिया था।

किवीयों के दिए 363 रनों का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम ने 20 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट रियान रिकेल्टन का गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद कप्तान बावुमा और रासी दुसेन ने मिलकर 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, इनके अलावा डेविड मिलर ने भी नाबाद रहकर टीम के लिए 100 रनों का योगदान दिया था। लेकिन दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरने की वजह से टीम को जीत हासिल नहीं हो सकी।

Created On :   5 March 2025 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story