ICC Champions Trophy 2025: 7 विकेटों से प्रोटियाज ने दर्ज की जीत, इंग्लैंड को झेलनी पड़ी करारी हार, सेमीफाइनल का रास्ता हुआ साफ

7 विकेटों से प्रोटियाज ने दर्ज की जीत, इंग्लैंड को झेलनी पड़ी करारी हार, सेमीफाइनल का रास्ता हुआ साफ
  • 7 विकेटों से प्रोटियाज ने दर्ज की जीत
  • इंग्लैंड को झेलनी पड़ी करारी हार
  • सेमीफाइनल का रास्ता हुआ साफ

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने 7 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ वह ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। कराची के नेशनल स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश टीम महज 179 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में प्रोटियाज ने केवल 29.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।

प्रोटियाज टीम की इस धमाकेदार जीत में टीम के चार खिलाड़ियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। गेंदबाजी के दौरान मार्को यानसेन और वियान मुल्डर ने अंग्रेजों पर कहर बरपाया। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 शिकार किए थे। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान रासी वान डर डुसेन और हेनरिक क्लासेन ने धूम मचा दी थी। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टीम के लिए 64 रन बनाए थे। लेकिन वह आदिल राशिद के शिकार हो गए। लेकिन डुसेन ने नाबाद रहकर टीम के खाते में 72 रनों का योगदान दिया।

इंग्लैंड के दिए 180 रनों के मामूली से टारगेट का पीछा कर रही अफ्रीकी टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। इस दौरान ओपनर ट्रस्टन स्टब्स शूनय पर आउट हो गए थे। वहीं, रेयान रिकेल्टन 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। टीम ने 50 रनों के भीतर अपने शुरुआती दोनों बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद रासी वान डर डुसेन और हेनरिक क्लासेन ने 127 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

Created On :   1 March 2025 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story