हैकर्स ने 326 मिलियन डॉलर क्रिप्टोकरेंसी उड़ायी
By - Bhaskar Hindi |3 Feb 2022 1:22 PM IST
ऑनलाइन ठगी हैकर्स ने 326 मिलियन डॉलर क्रिप्टोकरेंसी उड़ायी
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। हैकर्स ने ब्लॉकचेन ब्रिज वॉर्महोल से 326 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी की चोरी कर ली।
वॉर्महोल एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो यूजर को विभिन्न ब्लॉकचेन के बीच क्रिप्टो के हस्तांतरण की अनुमति देता है।
कंपनी ने कई ट्वीट करके यह जानकारी दी कि उसके प्लेटफार्म से हैकर्स ने क्रिप्टो उड़ाये हैं और इसके बाद उन्होंने नेटवर्क को रखरखाव के लिए बंद कर दिया है। इसके बाद उन्होंने बताया कि नेटवर्क काम करने लगा है।
इससे पहले हाल में हैकर्स ने क्यूबिन फाइनेंस से 80 मिलियन डॉलर के क्रिप्टो उड़ाये थे।
(आईएएनएस)
Created On :   3 Feb 2022 5:31 PM IST
Tags
Next Story