UEFA चैम्पियंस लीग 2020: बार्सिलोना लगातार 13वीं बार लीग के क्वार्टर फाइनल में, नेपोली को 3-1 से हराया
डिजिटल डेस्क। दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने लगातार 13वीं बार UEFA चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बार्सिलोना ने प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे लेग में नेपोली को 3-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इस जीत के साथ ही बार्सिलोना ने रिकॉर्ड 18वीं बार चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। अब क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना का मुकाबला 15 अगस्त को बार्यन म्यूनिख से होगा। बार्यन म्यूनिख ने दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चेल्सी को 4-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
RESULTS
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 8, 2020
Barcelona Bayern into last 8!
Who did it better?#UCL
बार्सिलोना के लिए मैच में क्लिमेंट लेंगलेट ने 10वें, लियोनल मेसी ने 23लें और लुईस सुआरेज 46वें मिनट में गोल दागा। नेपोली के लिए एकमात्र गोल लॉरेंजो इनसाइन ने 50वें मिनट में किया। मेसी ने गोल कर लीग में नया रिकॉर्ड भी बनाया। चैम्पियंस लीग में अलग-अलग 35 टीमों के खिलाफ गोल करने वाले मेसी पहले खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और राउल गोंजालेज ने 33-33 टीमों के खिलाफ गोल किए हैं, जबकि करीम बेंजेमा और ज्लाटन इब्राहिमोविच ने 29 टीमों के खिलाफ गोल दागे हैं।
Leo #Messi has now scored against a record-extending different teams in the @ChampionsLeague! pic.twitter.com/Gzw5Ehk392
— FC Barcelona (@FCBarcelona) August 8, 2020
Created On :   9 Aug 2020 11:00 AM IST