भारतीय फुटबॉल: खत्म हो गया दो दशक का यादगार करियर, भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने लिया संन्यास, कुवैत के खिलाफ खेला अपना आखिरी मुकाबला

खत्म हो गया दो दशक का यादगार करियर, भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने लिया संन्यास, कुवैत के खिलाफ खेला अपना आखिरी मुकाबला
  • भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने लिया संन्यास
  • कुवैत के खिलाफ खेला अपना आखिरी मैच
  • खत्म हो गया 20 साल का यादगार करियर

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने पिछले महीने संन्यास का एलान किया था। उन्होंने बताया था कि वह कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबले खेलेंगे। आज (6 जून) को भारत और कुवैत का मुकाबला खेला गया। इसके साथ ही सुनील छेत्री के लगभग 20 साल लंबे इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया। हालांकि, अपने इस आखिरी मुकाबले को वह यादगार नहीं बना सके। क्योंकि भारतीय टीम को इस मुकाबले में 0-0 से ड्रॉ खेलना पड़ा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में कोई भी गोल नहीं कर सकी। मुकाबला खत्म होने के बाद सुनील छेत्री सभी फैंस का धन्यवाद व्यक्त कर मैदान से बाहर गए।

मुकाबले की शुरुआत में क्या कहा?

अपने फेयरवेल मैच पर सुनील छेत्री ने कहा था, "मैं बहुत कोशिश कर रहा हूं कि इस मुकाबले को अपने रिटायरमेंट मैच की तरह ना देखूं। यह लम्हा मेरे या मेरे आखिरी मैच के बारे में नहीं है बल्कि यहां भारत और कुवैत की बात हो रही है। मैं आंतरिक रूप से यह लड़ाई लड़ रहा हूं। कृपया मुझसे बार-बार यह पूछकर मेरी परेशानी ना बढ़ाएं कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। मैं उस तरीके से नहीं सोचना चाहता। हमें हर हालत में यह मैच जीतना है। यह लक्ष्य आसान नहीं है, लेकिन हम तैयार हैं। हमें कोलकाता में काफी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।"

शानदार रहा सुनील छेत्री का करियर

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने साल 2005 में इंटरनेशनल फुटबॉल में डेब्यू किया था। लगभग दो दशक के अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने कुल 151 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 94 गोल दागे। इसमें उनके नाम चार हैट्रिक दर्ज है। वह इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले भारतीय हैं। जबकि दुनिया में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे केवल पुर्तगाल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो (128), अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी (106) और ईरान के पूर्व दिग्गज अली डेई (108) हैं।

Created On :   6 Jun 2024 4:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story