La Liga: रियाल मेड्रिड ने 34वीं बार ला लीगा का खिताब जीता, तीन साल बाद लीग की चैंपियन बनीं
- रियाल मैड्रिड अंक तालीका में 86 अंक के साथ टॉप पर मौजूद
- रियाल मैड्रिड ने लीग का पिछला खिताब 2017 में जीता था।
डिजिटल डेस्क। स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मेड्रिड ने गुरुवार को ला लीगा का खिताब अपने नाम कर लिया है। रियाल मेड्रिड ने अब तक सबसे ज्यादा 34वीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। गुरुवार को खेले गए मैच में रियाल मैड्रिड ने विलारियाल को 2-1 से हराया। इस जीत के साथ ही रियाल मैड्रिड लीग की चैंपियन बनीं। रियाल मैड्रिड ने तीन साल बाद लीग का खिताब जीता है। उसने लीग का पिछला खिताब 2017 में जीता था।
मैच में रियाल मैड्रिड के लिए दोनों गोल फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने दागे। करीम ने पहला गोल 27वें और दूसरा गोल 76वें मिनट में किया। वहीं विलारियाल के लिए एकमात्र गोल विसेंटे इबोरा ने 83वें मिनट में किया था। लीग में खेले गए दूसरे मैच में ओसासुन ने बार्सिलोना को 2-1 से हराया। मैच में बार्सिलोना के लिए एकमात्र गोल कप्तान लियोनल मेसी ने 62वें मिनट में किया। वहीं, ओसासुन के लिए पहला गोल जोस अर्नेज ने 15वें और दूसरा गोल रोबर्तो टॉरेस ने एक्स्ट्रा टाइम में दागा और अपनी टीम को जीत दिलाई।
रियाल मैड्रिड अंक तालीका में 86 अंक के साथ टॉप पर
बार्सिलोना की इस हार से रियाल मैड्रिड ने बिना अगला मैच खेले ही खिताब अपने नाम कर लिया है। रियाल मैड्रिड अंक तालीका में 86 अंक के साथ टॉप पर मौजूद है। वहीं बार्सिलोना 79 अंकों के साथ तालीका में दूसरे नंबर पर है। लीग में दोनों टीमों के अब 1-1 मैच और बाकी है। अब बार्सिलोना अपना आखिरी मैच जीत भी जाती है, तो रियाल मैड्रिड को अंक तालीका में पीछे नहीं कर पाएगी। इस लिहाज से रियाल मैड्रिड लीग की चैंपियन बन गई है।
Created On :   17 July 2020 10:44 AM IST