फुटबॉल: वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर्स के लिए मेसी अर्जेंटीना टीम में शामिल

lionel messi joins Argentina team for World Cup 2022 qualifiers
फुटबॉल: वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर्स के लिए मेसी अर्जेंटीना टीम में शामिल
फुटबॉल: वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर्स के लिए मेसी अर्जेंटीना टीम में शामिल
हाईलाइट
  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर मुकाबलों के लिए मेसी को अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया
  • मेसी के अलावा सर्गियो
  • पाउलो और मार्टिनेज को भी टीम में शामिल किया गया है

डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। बोलीविया और इक्वाडोर के साथ होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर मुकाबलों के लिए दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी को अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। 23 सदस्यीय टीम में 32 साल के मेसी के अलावा मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले सर्गियो एग्वेरो, जुवेंतस के फारवर्ड पाउलो डायबाला और इंटर मिलान के लाउटारो मार्टिनेज को भी जगह मिली है।

अर्जेंटीनी टीम को एक्वाडोर के साथ ब्यूनस आयर्स में 26 मार्च और ला पाज में पांच दिनों बाद बोलीविया से साउथ अफ्रीका जोन क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के तहत भिड़ना है। मेसी अभी सस्पेंडेड हैं और इसी कारण वनह इक्वाडोर के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे। मुख्य कोच लियोनेल स्कैलोनी ने कोरोनावायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव के बावजूद इस टीम में पांच एसे खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनका सम्बंध इटली से है और जहां कोरोनावायस काफी विकराल रूप ले चुका है। इटली में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण सेरी ए मुकाबले 3 अप्रैल तक स्थगित कर दिए गए हैं।

Created On :   11 March 2020 9:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story