La Liga 2020: बार्सिलोना ने रियल बेतिस को 3-2 से हराया, रियल मेड्रिड भी जीती
- बार्सिलोना ने रियल बेतिस को 3-2 से हराया
- रियल मेड्रिड ने ओसासुना को 4-1 से मात दी
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और रियल मेड्रिड ने सोमवार को स्पेनिश लीग ला लीगा में शानदार जीत दर्ज की है। बार्सिलोना ने एक गोल से पिछड़ने के बाद बेहतरीन वापसी कर मैच में रियल बेतिस को 3-2 से हराया। वहीं रियल मेड्रिड ने एक अन्य मैच में ओसासुना को 4-1 से मात दी। मैच में बार्सिलोना के लिए फ्रेंकी डी जोंग ने 9वें, सर्जियो बस्केटस ने 48वें और क्लीमेंट लेंगलेट ने 72वें मिनट में गोल किया। वहीं रियल बेतिस के लिए सर्जियो कानलेस ने 6वें और नबील फेकिर ने 26वें मिनट में गोल दागे।
मैच में रियल बेतिस ने 6वें मिनट में ही पेनाल्टी पर सर्जियो कानलेस के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बनाई। बार्सिलोना ने इसके दो मिनट (9वें) बाद ही फ्रेंकी डी जोंग के गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबर किया। लेकिन 26वें मिनट में नबील फेकिर के गोल के दम पर रियल बेतिस एक बार फिर से मुकाबले में 2-1 से आगे हो गया। बार्सिलोना की टीम ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी करते हुए सर्जियो बस्केटस और 72वें मिनट में क्लीमेंट लेंगलेट के गोल की मदद से स्कोर 3-2 कर मैच जीता।
वहीं अन्य मैच में ओसासुना के लिए उनई गार्सिया ने 14वें मिनट में गोल किया। रियल मेड्रिड के लिए इस्को ने 33वें, सर्जियो रामोस ने 38वें, लुकास वैक्यूज ने 84वें और लुका जोविक ने इंजुरी टाइम में गोल किया।
Created On :   11 Feb 2020 10:34 AM IST