कोरोना के बीच फुटबॉल: बुंदेसलीगा के 26वें राउंड के मैच में बायर्न म्यूनिख ने बर्लिन यूनियन को 2-0 से हराया

Football between coronavirus: Bayern Munich ease past Union Berlin 2-0 in Bundesliga restart to stay top
कोरोना के बीच फुटबॉल: बुंदेसलीगा के 26वें राउंड के मैच में बायर्न म्यूनिख ने बर्लिन यूनियन को 2-0 से हराया
कोरोना के बीच फुटबॉल: बुंदेसलीगा के 26वें राउंड के मैच में बायर्न म्यूनिख ने बर्लिन यूनियन को 2-0 से हराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के कारण जर्मन फुटबाल लीग "बुंदेसलीगा" दो महीने से अधिक समय बंद होने के बाद दोबारा शुरु हो गई है। लीग के 26वें राउंड के मैच में बायर्न म्यूनिख ने रविवार को बर्लिन यूनियन को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ ही म्यूनिख के खाते में 4 अंक जुड़ गए हैं। लीग प्वाइंट्स टेबल में म्यूनिख 58 अंकों के टॉप पर बने हुए है। म्यूनिख ने अब तक लीग में 26 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 18 जीते हैं। जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा और 4 मैच ड्रॉ रहे। 

रोबर्ट ने किया म्यूनिख के लिए पहला गोल 
मैच में मेजबान टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वो उसे कायम नहीं रख पाइ। बायर्न ने पलटवार करते हुए 18वें मिनट में खाता खोल ही लिया था। लेकिन थॉमस मुलर का यह गोल वीएआर में ऑफसाइड करार दे दिया गया। बायर्न को हालांकि पहले हाफ में आखिरकार सफलता मिल गई। नेवेन सुबोटिक ने लियोन जोरेट्ज्क को बॉक्स में गिरा दिया और रेफरी ने इस पर बायर्न को पेनाल्टी दी जिसे रोबर्ट लेंडोवस्की ने गोल में तब्दील कर दिया।

80वें मिनट में म्यूनिख ने दूसरा गोल दागा
दूसरे हाफ में भी मेहमान टीम ने मैच पर अपना नियंत्रण बनाए रखा और मेजबान टीम को ज्यादा मौके नहीं दिए। युनियन की टीम अपने डिफेंस को मजबूत करने में ही लगी रही। यहां भी हालांकि अंतिम पलों में उससे चूक हुई। 80वें मिनट में पावर्ड ने जोशुआ किम्मिच की कॉर्नर किक को नेट में डाल बायर्न के लिए दूसरा गोल कर उसकी जीत सुनिश्चित की।

Created On :   18 May 2020 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story