फुटबॉल: कोरोनावायरस के कारण FIFA वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर मुकाबले स्थगित

FIFA World Cup 2022 qualifier match postponed due to coronavirus
फुटबॉल: कोरोनावायरस के कारण FIFA वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर मुकाबले स्थगित
फुटबॉल: कोरोनावायरस के कारण FIFA वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर मुकाबले स्थगित
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस के कारण FIFA वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर मुकाबले स्थगित
  • भारत को 26 मार्च को कतर के साथ भुवनेश्वर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर फुटबाल मैच खेलना था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस के कारण फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर और चीन में होने वाले AFC एशियन कप संयुक्त क्वालीफिकेशन राउंड-2 के मैचों को स्थगित कर दिया गया है। एशियाई फुटबाल परिसंघ (AFC) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। भारत को आगामी 26 मार्च को एशियाई चैंपियन कतर के साथ भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर फुटबाल मैच खेलना था। भारत को फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर ग्रुप-ई में चार जून को ढाका में बांग्लादेश से और फिर नौ जून को कोलकाता में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना था।

AFC ने कहा, फीफा और AFC स्थगित हुए मैचों के बारे में आगे चर्चा करेगी और फिर इस मामले में पीएमए से भी बातचीत करेगी। इस बीच, AFC ने आगे बताया कि आपसी समझौते के तहत संबंधित देश पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैच खेलने का निर्णय ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। संस्था ने कहा, AFC और फीफा स्थिति का आकलन करना जारी रखेंगे और यह तय करेंगे कि AFC एशियन कप संयुक्त क्वालीफिकेशन राउंड-2 के मैचों अनुसूची में बदलाव, संबंधित लोगों की भलाई और स्वास्थ्य की रक्षा के उद्देश्य से आवश्यक हो।

Created On :   9 March 2020 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story