क्रिस्टियानो रोनाल्डो बनेंगे दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी, दुबई के एक क्लब ने दिया इतने का ऑफर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी जल्द ही दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले फुटबॉल खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्हें दुबई के एक फुटबॉल क्लब ने 2400 करोड़ रुपए की डील ऑफर की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ये डील फाइनल होती है तो रोनाल्डो सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। उनकी मौजूदा क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से रुपए में डील हुई थी।
चैंपियंस लीग खेलने को जताई थी इच्छा
दरअसल, 12 साल बाद रोनाल्डो फिर से अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड लौटे है, इससे पहले उन्होंने 2003 से 2009 के बीच इस टीम का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन उनकी वापसी इतनी शानदार नहीं रही और टीम उनके नेतृत्व में चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
अपने करियर के अंतिम दौर में चल रहे रोनाल्डो ने इससे पहले चैंपियंस लीग खेलने की इच्छा जताई थी, जो फिलहाल यूनाइटेड से होती हुई तो नजर नहीं आ रही है शायद इसलिए ही रोनाल्डो अपने फेवरेट क्लब को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।
उधर, क्लब के मैनेजर ने कहा है कि क्लब उन्हें इतनी आसानी से नहीं छोड़ने वाला है क्योंकि वह इस सीजन टीम स्ट्रेटजी का हिस्सा रहे हैं।
बता दें, यूनाइटेड के साथ रोनाल्डो का कॉन्ट्रैक्ट अगले साल जून में समाप्त होगा।
अभी तक ऐसा रहा है रोनाल्डो का करियर –
- 2003-2009 : मैनचेस्टर यूनाइटेड (196 मैच, 84 गोल)
- 2009 - 2018 : रियल मैड्रिड (292 मैच, 311 गोल)
- 2018 - 2021 : जुवेंटस (98 मैच, 81 गोल)
2021 में वह फिर से अपने पहले क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ गए थे।
Created On :   15 July 2022 4:10 PM IST