बायर्न म्यूनिख ने जर्मन कप में एनर्जी कोटबस को हराकर दूसरे राउंड में किया प्रवेश
- बायर्न म्यूनिख के लिए रोबर्ट लेवानदोवस्की
- किंग्सली कोमन और लिओन गोरेटका ने गोल किए
- बायर्न म्यूनिख ने एनर्जी कोटबस को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में किया प्रवेश
डिजिटल डेस्क, कोटबस (जर्मनी)। जर्मन लीग की मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने यहां चौथे टीयर की टीम एनर्जी कोटबस को 3-1 से हराकर जर्मन कप फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बायर्न के लिए मैच का पहला गोल रोबर्ट लेवानदोवस्की ने 32 वें मिनट में दागा। पोलैंड के इस खिलाड़ी के पास 34वें मिनट में भी गोल करने का मौका था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।
बार्यन टीम के लिए मैच का दूसरा गोल 65वें मिनट में किंग्सली कोमन के शॉट से आया। इसके लिए 20 मिनट बाद 85वें मिनट में लिओन गोरेटका ने भी गोल कर बायर्न को मैच में 3-0 से आगे कर दिया। कोटबस के लिए बेरकन ताज ने इंजुरी समय में पेनाल्टी पर गोल कर अपनी टीम का खाता खोला। लेकिन बायर्न ने 3-1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Created On :   13 Aug 2019 2:29 PM IST