UEFA चैम्पियंस लीग पर कोरोना का कहर: एटलेटिको मैड्रिड के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, टीम का 3 दिन बाद क्वार्टर फाइनल में लिपजिग से होगा मुकाबला

Atletico Madrid confirm two positive coronavirus tests ahead of UEFA champions league quarter finals
UEFA चैम्पियंस लीग पर कोरोना का कहर: एटलेटिको मैड्रिड के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, टीम का 3 दिन बाद क्वार्टर फाइनल में लिपजिग से होगा मुकाबला
UEFA चैम्पियंस लीग पर कोरोना का कहर: एटलेटिको मैड्रिड के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, टीम का 3 दिन बाद क्वार्टर फाइनल में लिपजिग से होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। UEFA चैम्पियंस लीग की टीम एटलेटिको मेड्रिड के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एटलेटिको मेड्रिड को तीन दिन बाद ही लीग के क्वार्टर फाइनल में आरबी लिपजिग से भिड़ना है। एटलेटिको मेड्रिड ने रविवार शाम को एक बयान जारी कर बताया कि, क्वार्टर फाइनल से पहले टीम में 2 कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। क्लब की प्राथमिक टीम के सभी सदस्यों का पीसीआर टेस्ट हुआ था जो यूईएफए की गाइडलाइंस के मुताबिक चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में जाने से पहले जरूरी था।

एटलेटिको मेड्रिड ने बयान में कहा, आज जो परिणाम आए हैं, उनमें 2 पॉजिटिव केस आए हैं। जिन्हें अपने-अपने घर में आइसोलेट कर दिया गया है। इसकी जानकारी स्पेन और पुर्तगाल के स्वास्थ अधिकारियों, यूईएफए, द रॉयल स्पेनिश फुटबाल महासंघ, पुर्तगाल महासंघ और हाइयर स्पोर्टस काउंसिल को भी दे दी गई है। क्लब नए कार्यक्रम को लेकर यूईएफए के साथ चर्चा करेगा और जैसे ही नया प्लान आ जाएगा उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। हम कोविड-19 पॉजिटिव आने वाले लोगों की पहचान को छुपाने की अपील करते हैं।
 

Created On :   10 Aug 2020 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story