- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के बाद...
फैक्ट चेक: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के बाद विराट कोहली की रोते हुए तस्वीर वायरल, असल में एआई की मदद से क्रिएट की गई फोटो

- विराट कोहली की तस्वीर वायरल
- रोते हुए आ रहे हैं नजर
- असली नहीं है तस्वीर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है। लोग इस तस्वीर को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच के बाद वह रोने लगे थे। आपको बता दें कि, सेमीफाइनल मैंच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। कोहली ने 84 रन बनाए। यूजर्स जो दावा कर रहे हैं वह गलत है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Cric lover' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल फोटो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि- अनुष्का शर्मा ने हाथ जोड़ते हुए भारतीय फैंस से कहा आज मुश्किल वक्त में विराट ने टीम के लिए अर्धशतक लगाया है आंसू बहा रहे है लेकिन कोई बधाई नहीं दे रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल तस्वीर की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले फोटो को गौर से देखा। विराट कोहली के चेहरे की बनावट साफ नजर नहीं आ रही है। इसके बाद हमने एआई डिटेक्टर टूल की मदद ली ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं वायर तस्वीर एआई की मदद से तो क्रिएट नहीं की गई है? हाइव मॉडरेशन टूल पर तस्वीर पोस्ट करने पर इसे 97.3 परसेंट एआई जनरेटेड बताया गया।

साइट इंजन एआई डिटेक्कन टूल की मदद लेने के बाद यह पता चला कि विराट कोहली की वायरल तस्वीर असली नहीं बल्कि एआई की मदद से बनाई गई है। टूल के मुताबिक, फोटो 99 परसेंट फेक है। इससे यह साफ होता है कि विरोट कोहली के राने वाला दावा पूरी तरह से गलत है। मैच के बाद वह नहीं रोए थे।

Created On :   10 March 2025 8:27 AM IST