फैक्ट्री के अंदर आतंक मचाते तेंदुए का वीडियो गाजियाबाद का नहीं, जानिए वायरल हो रहे वीडियो का सच ?

फैक्ट्री के अंदर आतंक मचाते तेंदुए का वीडियो गाजियाबाद का नहीं, जानिए वायरल हो रहे वीडियो का सच ?
तेंदुए ने कुछ कर्मचारियों पर हमला भी किया।

डिजिटल डेस्क,भोपाल। डिजिटल डेस्क,भोपाल। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक तेंदुआ किसी फैक्ट्री घुस जाता है। जिसके बाद लोगों के बीच हडकंप मच जाता है। वीडियो में तेंदुए को लोगों पर हमला करते हुए भी देखा जा सकता है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को गाजियाबाद के लाल कुंआ जगह के पास एक फैक्ट्री का बता कर शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, " गाजियाबाद में लाल कुआं के पास फैक्ट्री में घुसा तेंदुआ, फैक्ट्री में काम करने वाले लोग काम छोड़कर भागे"।

वायरल वीडियो से संबंधित इस घटना के बारे में 'टाइम्स नाउ' ने एक रिपोर्ट पोस्ट की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना 15 जून को दोपहर के समय गाजियाबाद स्थित एक फैक्ट्री के पास घटित हुई । जहां एक तेंदुए ने फैक्ट्री में घुसकर आंतक मचाया जिससे कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मच गई। इस घटना के दौरान तेंदुए ने कुछ कर्मचारियों पर हमला भी किया।

पड़ताल-

भास्कर हिंदी की टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि ये घटना गाजियाबाद की फैक्ट्री की नही बल्कि तेलंगाना की एक फार्मा कंपनी में घटित साल 2022 की एक घटना है। कीवर्ड्स की मदद से हमने वायरल वीडियो के की फ्रेमस को रिवर्स सर्च किया जिसके बाद हमें इस वीडियो से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। वहीं वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स ने इस घटना को तेलंगाना में एक पुरानी घटना का बताकर कमेंट किया है।

हमें 'तेलंगाना टुडे' में प्रकाशित 17 दिसंबर 2022 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो से जुड़ी पूरी घटना का विवरण था। इस रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तेलंगाना के जिले संगारेड्डी जिले में स्थित 'हेटेरो फार्मा' कंपनी में घटित हुई थी जहां एक तेंदुआ भटकते हुए कंपनी के परिसर में फंस गया था। जिसके बाद वन्यजीव की टीम ने तेंदुए को बेहोश कर के हैदराबाद के 'नेहरू जूलॉजिकल पार्क' में छोड़ दिया था।

क्या है सच्चाई?

हमारी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो में जो घटना घटित हुई है वो असल में तेलंगाना में दिसंबर 2022 के संगारेड्डी जिले में 'हेटेरो फार्मा' कंपनी की है जिसे सोशल मीडिया पर गाजियाबाद के लाल कुआं इलाके पास एक फैक्ट्री का बताकर पेश किया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है।

Created On :   19 Jun 2023 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story