फैक्ट चेक: बशर अल-असद की सरकार गिरने के बाद रिहा कैदी का नहीं है ये वीडियो, वायरल दावा भ्रामक

बशर अल-असद की सरकार गिरने के बाद रिहा कैदी का नहीं है ये वीडियो, वायरल दावा भ्रामक
  • सीरिया की वीडियो वायरल
  • जेल से आजाद हुए कैदी के नाम पर क्लिप शेयर
  • रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीरिया में तनाव का महौल बरकरार है। विरोधियों ने कई शहरों पर अपना कब्जा जमा लिया है। बशर अल असद की सरकार की सरकार गिर चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। क्लिप में एक शख्स को बेहद खराब हालत में देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह शख्स सीरिया की जेल से रिहा हुआ है। आपको बता दें, यह वीडियो भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है। साथ ही, यह क्लिप साल 2014 की है।

क्या हो रहा है वायरल?

'देश प्रेमी' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा- अरब देश सीरिया से ज़ालिम हुकमरां बशार अल असद के देश से भागने के बाद अबू मोहम्मद जोलानी की सेना ने जब जेलों के ताले तोड़ कर कैदीयों को जेलों से आजाद कराया! वर्षो से कैद एक कैदी आप देख सकते हैँ।

यह भी पढ़े -महाराष्ट्र में नतीजों के एलान के बाद EVM के विरोध में रैली निकालने का दावा, दिल्ली की वीडियो भ्रामक दावे के साथ की शेयर

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट निकाले और उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें अल जजीरा की वेबसाइट मिली जिसमें वायरल वीडियो में जुड़ी जानकारी दी गई है। न्यूज रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो सीरिया के यरमक कैंप का है जहां फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर हैं। साथ ही, हमें एक यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो मिली जिसे 23 जनवरी 2014 को शेयर किया गया था।

यह भी पढ़े -न्यूज एंकर रुबिका लियाकत द्वारा भड़काऊ बयान देने का दावा, किसी और महिला की वीडियो की जा रही वायरल

Created On :   12 Dec 2024 1:21 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story