फैक्ट चेक: चंदौसी की वीडियो संभल हिंसा से जोड़कर हो रही वायरल, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का दावा फर्जी

चंदौसी की वीडियो संभल हिंसा से जोड़कर हो रही वायरल, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का दावा फर्जी
  • संभल हिंसा के नाम पर वीडियो वायरल
  • दीवार तोड़ता नजर आ रहा जेसीबी
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। उत्तर प्रदेश के संभल में सर्वे के दौरान हुई हिंसा से संबंधित एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुलडोजर को देखा जा सकता है जो दीवार को तोड़ते हुए नजर आ रहा है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि हिंसा के बाद आरोपियों के घर पर जीसीबी चलाया गया। आपको बता दें कि, यह घटना संभल की तो है लेकिन चंदौसी नगर की है। वहीं, संभल हिंसा संभल के सदर इलाके में हुई थी।

क्या हो रहा है वायरल?

'Deepak Sharma' नामक एक्स यूजर ने 9 दसंबर को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा, 'बुलडोज़र यूंही चालेगा

संभल के दंगाइयों के अवैध मकान ढहाने

आधी रात पंहुचा बुलडोज़र, अवैध कब्जे

जमींदोज किये गए

ये योगी जी का उत्तर प्रदेश है, एकभी दंगाई बक्शा नहीं जाएगा'

यह भी पढ़े -इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास के वकील की मौत का दावा फर्जी, झड़प में किसी और वकील ने गंवाई जान

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले स्क्रीनशॉट निकाले और उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें न्यूज एजेंसी एएनआई का एक्स अकाउंट मिला जहां 9 दिसंबर को वायरल वीडियो को शेयर किया गया था। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना चंदौसी की है। जहां अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया।

न्यूज 9 के यूट्यूब चैनल पर घटना से जुड़ी एक वीडियो मिली। डिस्क्रिप्शन में लिखा था, 'देखिए कैसे चंदौसी नगर पालिका ने अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखा है। स्थानीय समुदायों पर पड़ने वाले प्रभाव और चल रहे कार्यों के बारे में अधिक जानें।'

Created On :   11 Dec 2024 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story