- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- सिंधु जल संधि के नाम पर ओडिशा के...
फैक्ट चेक: सिंधु जल संधि के नाम पर ओडिशा के हीराकुंड डैम का वीडियो किया जा रहा शेयर, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

- सिंधु जल संधि से जोड़ कर डैम का वीडियो वायरल
- असल में ओडिशा का है बांध
- रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक डैम का वीडियो तेजी से वायरल लहो रहा है। यूजर्स इस क्लिप को सिंधु जल समझौते वाले फैसले से जोड़ कर शेयर कर रहे हैं। साथ ही, यह दावा किया जा रहा है कि डैम के ओवरफ्लो होने के कारण पाकिस्तान को रोका गया पानी बहने लगा। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ। जिसके बाद 23 अप्रैल को सीसीएस की बैठक हुई। इस मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए गए। जिसमें एक सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने का था। वहीं, अब इसी से जोड़ कर वीडियो वायरल किया जा रहा है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। यह क्लिप ओडिशा के हीराकुंड डैम का है।
क्या हो रहा है वायरल?
'sachin_ambani_0' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने 27 अप्रैल को वायरल वीडियो अपलोड कर लिखा कि पाकिस्तान के सामने भारत की हुई बेइज्जती डेम का पानी नहीं रोक पाए व्यवस्था नहीं होने से डैम के ऊपर से पानी आने लगा।
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स निकाल के उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें ओडिशा टीवी की वेबसाइट मिली। जहां वीडियो वाले डैम की फोटो थी। इससे यह साफ होता है कि जिस दावे से वीडियो को शेयर किया जा रहा है वह फर्जी है।
इसके अलावा हमें एक और इंस्टाग्राम यूजर का अकाउंट मिला जहां वायरल वीडियो 11 अप्रैल को डाली गई थी। इससे यह साफ होता है कि वीडियो सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने के बाद वाले दृश्य से जुड़ा नहीं है। क्योंकि यह फैसला 23 अप्रैल को लिया गया था।
Created On :   30 April 2025 2:01 PM IST