- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- क्या सच में पाकिस्तान से युद्ध नहीं...
Fact Check: क्या सच में पाकिस्तान से युद्ध नहीं करना चाहती है भारतीय सेना? इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में किया जा रहा दावा

- क्या सच में पाकिस्तान से युद्ध नहीं करना चाहती है भारतीय सेना?
- इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में किया जा रहा दावा
- पाकिस्तानी यूजर्स फैला रहे ये फेक वीडियो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना के अधिकारी एक बैठक में पाकिस्तान से युद्ध ना करने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं।
इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे इस वीडियो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर दिखाई जा रही है। वीडियो में आगे वर्दी में कई लोग कमरे से बाहर निकलते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में एक शख्स कहते हुए सुनाई दे रहा है, "सेना को किस बात का डर है? वे इस तरह क्यों भाग रहे हैं?" बता दें, ये वीडियो पाकिस्तान के सोशल मीडिया अंकाउंट से शेयर की गई है।
एक पाकिस्तानी यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज: भारतीय सेना के जनरल मीटिंग से बाहर चले गए, उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने में सक्षम नहीं हैं। मोदी अभी भी युद्ध चाहते हैं, लेकिन उनकी सेना युद्ध लड़ने में सक्षम नहीं है!"

जब हमने इस वायरल वीडियो की जांच शुरु की तब पता चला कि इस वीडियो का पाकिस्तान से कुछ भी लेना देना नहीं है। बता दें, इस वीडियो में वर्दी पहने जो सख्श वर्दी में दिखाई पड़ रहा है वह और कोई नहीं बल्कि कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाथ हैं।
क्लिप के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि ये वीडियो शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के इंस्टाग्राम अंकाउंट से बीते 25 मार्च को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाथ और उनके परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए लगातार सवाल पूछने के लिए पत्रकार मन अमन सिंह छीना की प्रशंसा की।
गौरतलब है कि मार्च 2025 में पटियाला के एक ढाबे के बाहर पार्किंग विवाद को लेकर पंजाब पुलिस के जवानों ने भारतीय सेना के कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाथ और उनके बेटे अंगद पर कथित तौर पर हमला किया था। चंडीगढ़ पुलिस के एसपी मंजीत श्योराण के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल मामले की जांच कर रहा है। घटना के सिलसिले में चार अधिकारियों को निलंबित और स्थानांतरित भी किया गया था।
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "स्वतंत्र पत्रकारिता के प्रति मेरा सम्मान कई गुना बढ़ गया है, क्योंकि आपने सही सवाल पूछकर हिम्मत दिखाई है! कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए लगातार सवाल पूछने वाले मान अमन सिंह चिन्ना को विशेष सलाम! कर्नल का परिवार न्याय के लिए दर-दर भटकता रहा, लेकिन आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार दोषियों को बचा रही है। पंजाब के लोग सीबीआई/स्वतंत्र जांच चाहते हैं!"
इस प्रकार, यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही ये वीडियो पुरानी है। इस वीडियो का बीते दिनों पहलगाम में हुए हमले से कोई संबंध नहीं है।
Created On :   29 April 2025 9:27 PM IST