फैक्ट चेक: पहलगाम आतंकी हमले के बाद वायरल हो रहा जलते घर का वीडियो, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

पहलगाम आतंकी हमले के बाद वायरल हो रहा जलते घर का वीडियो, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
  • पहलगाम हमले के नाम पर वीडियो वायरल
  • लोग कर रहे जमकर शेयर
  • रिवर्स सर्च में पता चला सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एकदम एक्टिव मोड में आ गई है। कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सेना लगातार आतंकियों के घर ध्वस्त कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक घर को जलते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि इंडियन आर्मी ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है। आपको बता दें कि, इस क्लिप का हाल फिलहाल से कोई संबंध नहीं है। दरअसल, घटना साल 2021 का है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Dheeraj Mishra' नामक फेसबुक यूजर ने 25 अप्रैल को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- “भारतीय सेना एक्शन मोड़ में! **** कमाल की बात है कि इन्हें सिर्फ मारा नही जा रहा इनका दाह संस्कार भी लगे हाथों हो रहा है! आतंकियों को बेरहमी से मारा जाए कि इसे 2 गज जमीन भी नसीब न हो, तो 72 हूर तो दूर की बात है!”

यह भी पढ़े -कश्मीर की मौजूदा समस्या उनके परदादा नेहरू की देन, अगर उन्होंने..., राहुल गांधी के कश्मीर दौरे को लेकर बीजेपी नेता किया तीखा हमला

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स निकाल कर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें Excelsior News नाम का यूट्यूब चैनल मिला जहां 12 मई 2021 को यही वीडियो अपलोड की गई थी। इससे यह साफ होता है कि घटना हाल फिलहाल की नहीं बल्कि सालों पुरानी है। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, हमने सर्च किया तो एबीपी की न्यूज रिपोर्ट मिली जो 21 मई 2021 को पब्लिश की गई थी। इसमें लिखा था- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके के कोकेरनाग में आंतकियों और सुरक्षाबलों में हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए। इन तीनों आतंकियों का संबंध लश्कर ए तैयबा से बताया गया है। आईजीपी कश्मीर ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए मंगलवार सुबह से जारी सर्च अभियान पूरा होने की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़े -रील बनाते समय लड़की के बिल्डिंग से गिरने की घटना हाल फिलहाल की नहीं, बल्कि एक साल है पुरानी, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

Created On :   28 April 2025 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story