- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- लोग कर रहे 3 साल के बच्चे का वीडियो...
फैक्ट चेक: लोग कर रहे 3 साल के बच्चे का वीडियो शेयर, पहलगाम आतंकी हमले की नहीं साल 2020 की क्लिप वायरल

- पहलगाम हमले से जोड़ कर वीडियो वायरल
- 3 साल के बच्चे को देखा जा सकता है रोते हुए
- रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले से जुड़ी कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही है। इस कड़ी में लोग एक बच्चे का वीडियो भी जमकर शेयर कर रहे हैं। क्लिप में बच्चे को रोते हुए देखा जा सकता है। लोग इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि आतंकी हमले में उसके पिता की मौत हो गई। आपको बता दें कि, यह घटना हाल फिलहाल की नहीं बल्कि साल 2020 की है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में टेररिस्ट अटैक के वक्त 3 साल के बच्चे को रेस्क्यू किया था।
क्या हो रहा है वायरल?
'sanatansanskrutivigyan' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने 23 अप्रैल को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- TERROR IN PAHALGAM. TERRORIST KILLED HIS PARENTS, WHO WILL ANSWER FOR HIS TEARS? ” (पहलगाम में आतंक, आतंकवादी ने इस बच्चे के माता-पिता को मार डाला, उसके आंसुओं का जवाब कौन देगा?)
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें न्यूज एजेंसी एएनआई का एक्स हैंडल मिला। जहां 1 जुलाई 2020 को यही वीडियो अपलोड की गई थी। इससे यह साफ होता है कि बच्चे की वीडियो हाल फिलहाल की नहीं बल्कि सालों पुरानी है। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में आतंकवादी हमले के दौरान एक 3 वर्षीय बच्चे को बचाया और उसे उसकी मां के पास ले गई। हमले के दौरान बच्चा अपने मृत रिश्तेदार के पास बैठा था।
#WATCH Jammu & Kashmir Police console a 3-year-old child after they rescued him during a terrorist attack in Sopore, take him to his mother. The child was sitting beside his dead relative during the attack. pic.twitter.com/znuGKizACh
— ANI (@ANI) July 1, 2020
Created On :   27 April 2025 3:22 PM IST