- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- पठान मूवी देखते मुख्यमंत्री योगी...
पठान मूवी देखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो है झूठा, पुरानी पोस्ट एडिट कर वायरल किया गया वीडियो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने अपनी फिल्म पठान के साथ चार सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। शाहरुख की इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। जहां एक ओर फिल्म ने अपने शुरुआती पांच दिनों में ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं दूसरी ओर एक निश्चित वर्ग के लोग इस फिल्म का बहिष्कार भी कर रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ पठान मूवी देख रहे हैं।
खूब वायरल हो रहा है वीडियो
करीब चार दिन पहले राकेश कुमार गोंड नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने यह वीडियो शेयर किया। यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, "योगी जी पठान मूवी देखते हुए।" इसके अलावा इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
फर्जी वीडियो किया गया वायरल
इस वायरल वीडियो की जांच करने पर हमने पाया कि इस वीडियो को एडिट किया गया। असलियत में यह वीडियो फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का है। जिसमें पठान मूवी के विवादित गाने बेशर्म रंग के वीडियो को टीवी पर जोड़कर इस वीडियो को तैयार किया गया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 18, 2022
कैसे पता चला सच?
इस वायरल वीडियो की जांच करने पर हमने पाया कि इसी वीडियो से मिलता-जुलता एक पोस्ट पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट से किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को इंजॉय कर रहे थे। जब हमने इस पोस्ट और वायरल वीडियो की तुलना की तो दोनों ही पोस्ट हमें एक समान दिखाई दिए। जिससे साफ पता चलता है कि इस पोस्ट को ही एडिट किया गया और वीडियो तैयार कर वायरल किया गया है।
Created On :   30 Jan 2023 6:37 PM IST