2 अप्रैल को करौली हिंसा की धमकी देने वाले युवक के वायरल वीडियो का सच, तेलंगाना का है वायरल वीडियो

Video from Telangana goes viral as a person who threatened the violence in Karauli on April 2
2 अप्रैल को करौली हिंसा की धमकी देने वाले युवक के वायरल वीडियो का सच, तेलंगाना का है वायरल वीडियो
फर्जी खबर 2 अप्रैल को करौली हिंसा की धमकी देने वाले युवक के वायरल वीडियो का सच, तेलंगाना का है वायरल वीडियो

 डिजिटल डेस्क, भोपाल ।  राजस्थान के करौली में सांप्रदायिक हिंसा 2 अप्रैल को शाम 6:30 बजे हुई थी। जिसके बाद उस हिंसा को भड़काने के लिए कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए । आज- कल इसी सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। और इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा हुआ है। उसके मुताबिक एक संप्रदाय विशेष के व्यक्ति ने हिंदू समुदाय के सदस्यों को धमकी देने की कोशिश की है।

वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति कहता है, “ये देखो चार गाड़ियां… ठीक है? हमारे एरिया में…स्टार होटल के सामने…हम जरा कुछ करें तो तहलका मचा देते हैं ये लोग…इतना डर काफी है तुम्हारे लोगों के लिए.. समझे न.. समझ गए शायद न.”

 

फेसबुक पर भी इस वीडियों को इस दावे के साथ शेयर  किया जा रहा है,कि यह घटना करौली की है।

जब हमने इस वीडियों को गूगल पर सर्च किया तो, हमने पाया कि निज़ामाबाद, तेलंगाना में स्थित जस्ट डायल पर दो होटल मिले। जिनका साइनबोर्ड और नाम  एक ही था । तस्वीरों की तुलना वीडियो से करने पर हमें पता चला कि होटल के ठीक बाहर एक पान की दुकान है। और वो वायरल वीडियो में देखे गए विज़ुअल्स से समानता रखती है । इसे हमे यह पता चला की होटल का नाम ‘स्काई स्टार होटल’ है।


इसके बाद हमने  अपनी आगे की जाच पड़ताल में पाया कि होटल स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है । इससे पता चलता है कि वीडियो हाल का नहीं है, क्योंकि इसे तब शूट किया गया था जब होटल चलता रहा होगा। सड़क को जिओलोकेट से भी पता चलता है, कि यह निज़ामाबाद, तेलंगाना का है  इस सड़क का बेहतर नज़ारा गूगल स्ट्रीट व्यू पर मौजूद है। और जब हमने यह वीडियों फ़ेसबुक पर सर्च  किया तो पाया कि ये वीडियो 2020 और 2021 में पोस्ट किया गया था। तो इससे ये साफ है कि वीडियो राजस्थान के करौली का नहीं है । 
 

Created On :   11 April 2022 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story