- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- वायरल हुईं पत्थरबाजी और आगजनी की दो...
वायरल हुईं पत्थरबाजी और आगजनी की दो तस्वीरें, क्या जहांगीरपुरी हिंसा से है कोई वास्ता?
डिजिटल डेस्क, भोपाल। 16 अप्रैल 2022 को राजधानी दिल्ली हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले में गृह मंत्रालय ने पांच आरोपियों पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगाया है । इस हिंसा में दो समुदायों के बीच टकराव हो गया था। इस हिंसा में एक स्थानीय व्यक्ति और आठ पुलिसवाले जख्मी हो गए थे । इस दौरान पथराव और गाड़ियों को आग के हवाले किया गया ।
इस घटना से जोड़ते हुए दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं । पहली तस्वीर में हम देख सकते है, कि बुर्का पहने हुए एक महिला पत्थर उठा रही है। इस तस्वीर को हैशटैग्स ‘#जहांगीरपुरी’ के साथ शेयर किया जा रहा है। लोगों तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही है कि इस महिला ने दिल्ली में पत्थरबाजी की।
दुसरी तस्वीर में गाड़ियों में आग लगाई जा रही है। हर जगह धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। इस तस्वीर को हैशटैग्स धार्मिक_दंगे_बंद_करो’, ‘#Riots’, ‘#DelhiCapitals’ और ‘#जहांगीरपुरी’ के साथ शेयर किया जा रहा है.
तस्वीर की सच्चाई
जब हमने इन दोनों तस्वीरों को रिवर्स सर्च किया तो पाया कि यह दोनों तस्वीरें पुरानी हैं। इन तस्वीरों का हालिया जहांगीरपुरी हिंसा से कुछ लेना-देना नहीं है। पहली तस्वीर श्रीनगर के लाल चौक की है। यह तस्वीर 2018 की है, जब चार नागरिकों की हत्या के विरोध में कुछ छात्राओं ने सुरक्षा बलों के खिलाफ पत्थरबाजी की थी।
दूसरी फोटो को जब हमने रिवर्स सर्च किया तो पाया कि यह तस्वीर ‘द हिन्दुस्तान टाइम्स’ की 30 मार्च 2018 की एक रिपोर्ट थी। रिपोर्ट में साफ-साफ बताया गया है। पश्चिम बंगाल के रानीगंज इलाके में राम नवमी के दिन जुलूस निकलने के बाद हिंसा भड़क गई थी। इसी तरह की तस्वीर ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ और ‘इंडिया टुडे’ की मार्च 2018 की न्यूज रिपोर्ट्स में भी सामने आई। दूसरे राज्यों की पुरानी फोटो को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा से जोड़कर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
Created On :   20 April 2022 6:42 PM IST