हाथों में तलवार लहराते लोगों की ये तस्वीर जहांगीरपुरी दंगों की नहीं, दस साल पुरानी है

This picture of waving sword in hands is not of Jahangirpuri riots, it is ten years old.
हाथों में तलवार लहराते लोगों की ये तस्वीर जहांगीरपुरी दंगों की नहीं, दस साल पुरानी है
फर्जी खबर हाथों में तलवार लहराते लोगों की ये तस्वीर जहांगीरपुरी दंगों की नहीं, दस साल पुरानी है

डिजिटल डेस्क,भोपाल। लोगों की भीड़ का हाथों में तलवार लहराते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये लोग दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हालिया हिंसा के दौरान दंगा करने गए थे । 
ट्विटर पर एक यूजर ने फोटो को शेयर करते हुए एक कोट लिखा कि “हिंदुत्व आतंकवाद? तलवारें लेकर, लाठियां लेकर शोभायात्रा निकाल रहे थे? जब कोई आत्मरक्षा में आपसे लड़े, वह गुनहगार? हर कट्टरवादी पूरे देश को बर्बाद कर देगा। पुलिस को पूरे मुसलमान मिलें? क्या बात है? कुछ आतंकवादी CCTV में कैद नहीं हो सकते? न्याय पर भरोसा करें? #jahagirpuri”. 

3

 

तस्वीर की सच्चाई
हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिन्दू - मुस्लिम के बीच टकराव हो गया था।  इस टकराव में लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव और गोलियां बरसाई। साथ ही पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया था। 
इसलिए तस्वीर की सच्चाई जानने मीडिया ने स्थानीय लोगों से संपर्क किया। लोगों ने बताया कि जुलूस के दौरान हमने ऐसे किसी भी व्यक्ति को नहीं देखा। फिर हमारी टीम ने गूगल और यांडेक्स पर इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो भी जहांगीरपुरी मिलती हुई ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली।  फिर हमने देखा कि ये तस्वीर साल 2010 से ही इंटरनेट पर पोस्ट की जा चुकी है।


 

Created On :   25 April 2022 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story