- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- THE KASHMIR FILES के निर्देशक विवेक...
THE KASHMIR FILES के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पीएम राहत कोष में दान किए 200 करोड़ रूपये! जानिए वायरल खबर का सच
डिजिटल डेस्क, भोपाल । ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री आज कल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कुछ लोग कह रहे हैं ,विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 200 करोड़ रुपये दान दिए हैं । इस सबके साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी जम कर वायर हो रही है । इस तस्वीर पर लिखा है , कि प्रधानमंत्री राहत कोष में कश्मीर फाइलों का पूरा संग्रह 200 करोड़ दान करने पर विवेक अग्निहोत्री को नमन”.आप को बता दें कि कश्मीर फ़ाइल्स फ़िल्म की अब तक की कमाई लगभग 250 करोड़ है ।
इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि विवेक अग्निहोत्री ने 200 करोड़ का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए पीएम मोदी को सौंपा. ट्विटर पर यह तस्वीर इसी दावे के साथ ट्वीट की जा रही है ।
क्या है तस्वीर की सच्चाई?
जब दैनिक भास्कर की टीम ने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया तो पाया कि यह तस्वीर दैनिक जागरण के आर्टिकल की है । 12 मार्च को फ़िल्म निर्माता अभिषेक अग्रवाल और विवेक रंजन अग्निहोत्री, उनकी पत्नी पल्लवी जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने फ़िल्म को लेकर टीम की तारीफ भी की थी ।
इस बारे दैनिक भास्कर की टीम ने विवेक अग्निहोत्री की पीआर टीम से संपर्क किया। टीम के एक सदस्य ने बताया कि पीएम राहत कोष में 200 करोड़ रुपये दान करने की बात अफवाह है. तो इसे साफ जाहिर होता है कि अग्निहोत्री के पीएम राहत कोष में 200 करोड़ रुपये दान देने का झूठी तस्वीर के साथ शेयर की जा रही है।
Created On :   9 April 2022 4:02 PM IST