मुस्लिम प्रत्याशी के जुलूस में लगे ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे? जानिए क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई

Slogans of Pakistan Zindabad were not raised in the nomination procession of the chief candidate
मुस्लिम प्रत्याशी के जुलूस में लगे ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे? जानिए क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई
फर्जी खबर मुस्लिम प्रत्याशी के जुलूस में लगे ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे? जानिए क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। झारखंड के  प्रत्याशी शाकिर हुसैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।  इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह जब नामांकन करने जा रहे थे, तब उस जुलूस में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगे। कई बड़े मीडिया चैनल ने भी इसी दावे के साथ ये वीडियो को चलाया। जैसे ही वीडियो वायरल होने लगा तो प्रत्याशी सहित अन्य लोगों पर राजद्रोह, लोक शांति में बाधा उत्पन्न और आईपीसी की अन्य धाराओं पर केस दर्ज किया गया। और झारखंड पुलिस ने हुसैन और 3 समर्थकों को गिरफ़्तार कर लिया। 

एक चैनल ने अपने रीजनल चैनल पर यह वीडियो दिखाते हुए दावा किया कि डोकीडीह के  प्रत्याशी ‘शफीक हैदर’ के जुलूस में ‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’ के नारे लगे साथ ही समर्थकों को भी नहीं रोका।  वहीं चैनल  ने तेनात फ़ोर्स पर आरोप लगाया कि नारेबाज़ी उनके सामने होती रही लेकिन किसी ने उन्हें रोका नहीं। इसी दावे के साथ चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल से भी वीडियो शेयर किया है। इसी दावे के साथ यह वीडियो कई बड़े न्यूज़ चैनल पर चला।

 

वीडियो की सच्चाई 
जब हमारी टीम ने मामले की पड़ताल कि तो हमने पाया कि वीडियो के अलावा अलग ऐंगल से लिए गए कई वीडियोज़ बनाए गए थे। इस बात की तह तक जाने के लिए जुलूस में मौजूद लोगों से संपर्क किया गया। तो लोगों ने बताया कि जुलूस के दौरान ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे नहीं लगाए गए थे। हमारी टीम ने वीडियो कई बार सुना तो पाया कि वीडियो में ‘शाकिर हुसैन ज़िंदाबाद, शाकिर हुसैन ज़िंदाबाद, डोकीडीह पंचायत का मुखिया कैसा हो – शाकिर हुसैन जैसा हो’ के नारे लग रहे थे। तब जाकर साफ हुआ कि वहां ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे नहीं बल्कि ‘शाकिर हुसैन ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे थे।
 

Created On :   23 April 2022 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story