Fake News: चोटिल बच्चों की तस्वीर कश्मीर की बताकर वायरल ?

Photos of children viral victims of pellet gun kashmir fake news fact check
Fake News: चोटिल बच्चों की तस्वीर कश्मीर की बताकर वायरल ?
Fake News: चोटिल बच्चों की तस्वीर कश्मीर की बताकर वायरल ?

डिजिटल डेस्क। भारत सरकार ने कश्मीर में धारा 370 जबसे हटाई है सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैलाई जा रही है। फेसबुक पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है। तस्वीर मे कई बच्चें पट्टियां बांधें हुए दिख रहे हैं। फोटो के कैप्शन में लिखा है, कश्मीर में 370 हटने के बाद कल तक 42 लोग पैलेट गन का शिकार हो चुके हैं, अधिकतम अपनी आंखें गंवा चुके है। कश्मीर में कितनी शांति है। बीबीसी न्यूज में हिंदी ने दिखाया। अल्लाह रहम करे इन लाचार, मजलूम मुसलमानों बच्चों को। 
 

Created On :   23 Aug 2019 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story