यूपी में देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार हुई लड़की को बताया मुस्लिम? जानिए इस दावे में है कितनी सच्चाई

False claim of girl arrested with country-made pistol in UP as Muslim community goes viral
यूपी में देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार हुई लड़की को बताया मुस्लिम? जानिए इस दावे में है कितनी सच्चाई
फर्जी खबर यूपी में देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार हुई लड़की को बताया मुस्लिम? जानिए इस दावे में है कितनी सच्चाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  UP के मैनपुरी में देसी तमंचे के साथ से गिरफ्तार हुई लड़की का  वीडियो काफी चर्चा में है । UP में लड़की को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ़्तार किया था। महिला पुलिस ने जब लड़की की तलाशी ली तो युवती की कमर से तमंचा बरामद हुआ।  जिसके बाद मामला दर्ज कर युवती पर कारवाई की गई। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। वही लोगों का कहना है , की मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है।

 

ये है फैक्ट चैक

जब हमने घटना को गूगल पर सर्च किए तो हमें कुछ बड़े न्यूज़ चैनल के आर्टिकल्स मिले जिसमें कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि युवती का नाम करिश्मा यादव है। और लड़की के मुस्लिम होने की बात सिर्फ एक अफवाह है । रिपोर्ट के अनुसार लड़की ने बताया उसका नाम करिश्मा यादव है। उसके माता - पिता की मौत हो चुकी है। और उसके परिवार के लोग उसकी हत्या करना चाहते हैं। इसलिए वह अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा लेकर चलती है। तो मैनपुरी में तमंचे के साथ गिरफ्तार हुई हिंदू लड़की के मुस्लिम होने का झूठा दावा किया जा रहा है । 
 

Created On :   15 April 2022 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story