- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- यूपी में देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार...
यूपी में देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार हुई लड़की को बताया मुस्लिम? जानिए इस दावे में है कितनी सच्चाई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। UP के मैनपुरी में देसी तमंचे के साथ से गिरफ्तार हुई लड़की का वीडियो काफी चर्चा में है । UP में लड़की को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ़्तार किया था। महिला पुलिस ने जब लड़की की तलाशी ली तो युवती की कमर से तमंचा बरामद हुआ। जिसके बाद मामला दर्ज कर युवती पर कारवाई की गई। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। वही लोगों का कहना है , की मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है।
UP : मैनपुरी में जींस में तमंचा लगाकर घूम रही शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा, वीडियो वायरल pic.twitter.com/EuBqWD823F
— News24 (@news24tvchannel) April 12, 2022
ये है फैक्ट चैक
जब हमने घटना को गूगल पर सर्च किए तो हमें कुछ बड़े न्यूज़ चैनल के आर्टिकल्स मिले जिसमें कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि युवती का नाम करिश्मा यादव है। और लड़की के मुस्लिम होने की बात सिर्फ एक अफवाह है । रिपोर्ट के अनुसार लड़की ने बताया उसका नाम करिश्मा यादव है। उसके माता - पिता की मौत हो चुकी है। और उसके परिवार के लोग उसकी हत्या करना चाहते हैं। इसलिए वह अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा लेकर चलती है। तो मैनपुरी में तमंचे के साथ गिरफ्तार हुई हिंदू लड़की के मुस्लिम होने का झूठा दावा किया जा रहा है ।
Created On :   15 April 2022 2:39 PM IST