- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: ‘एक परिवार एक नौकरी’...
Fake News: ‘एक परिवार एक नौकरी’ योजना के तहत केंद्र सरकार हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार मुहैया कराएगी, जानें क्या वायरल दावे का सच
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि, सरकारी योजना ‘एक परिवार एक नौकरी’ के तहत केंद्र सरकार हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार मुहैया कराएगी। बता दें कि, कोरोना काल से उबर रहे देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 12 नवंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ लॉन्च की। उम्मीद की जा रही है कि महामारी की वजह से देश में जिन लोगों का रोजगार छिन गया उनको इससे फायदा मिलेगा।
किसने किया शेयर?
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर ने भी यही दावा किया है। वहीं वायरल पोस्ट में लिखा है कि, “एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना 2020 प्रधान मंत्री ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘एक परिवार-एक नौकरी’योजना लागू कर दी, जिसके तहत राज्य के हर परिवार के कम से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस योजना के लागू होने पर देश के युवाओं में भारी खुशखबरी का माहौल है।” यूट्यूब पर भी इस कथित योजना से जुड़े कई वीडियो मौजूद हैं।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी की टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है। हमने पाया कि केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है जिसमें हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मुहैया कराने की बात कही गई हो। हां, बीते साल सिक्किम में जरूर इस नाम की एक योजना लॉन्च की गई थी। भारत सरकार ‘एक परिवार एक नौकरी’ नाम की कोई योजना नहीं चला रही है। किसी भी सरकारी वेबसाइट पर हमें इस योजना का ब्यौरा नहीं मिला। अगर सरकार इतनी बड़ी किसी योजना का ऐलान करेगी, तो ये तय है कि देश के तमाम मीडिया और अखबारों में इसकी चर्चा होगी। लेकिन हमें किसी प्रतिष्ठित मीडिया वेबसाइट में इससे संबंधित कोई खबर नहीं मिली। सरकारी नौकरी देने का ये फर्जी दावा पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर घूम रहा है। इसीलिए केंद्र सरकार के सूचना विभाग ने भी मार्च में इस दावे का खंडन किया था.
#PIBFACTCHECK:
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 6, 2020
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की "एक परिवार एक नौकरी योजना" के अनुसार हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी |
यह दावा झूठा है | केंद्र सरकार की ऐसी कोई भी योजना नहीं है |#fakenews alert ! pic.twitter.com/fQ2N1OxRd9
ऐसी किसी योजना के बारे में खोजने के लिए जब हमने कीवर्ड सर्च किया तो पता चला कि सिक्किम राज्य में बीते साल ‘एक परिवार एक नौकरी’ नाम की योजना लॉन्च हुई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार ने इस योजना के तहत 20,000 युवाओं को तुरंत अस्थायी नौकरी देने की घोषणा की थी। लेकिन सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि, देश में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है। दअरसल केंद्र सरकार ‘एक परिवार एक नौकरी’ नाम की ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।
Created On : 13 Nov 2020 7:30 AM